|
हैरी पॉटर थीम पार्क की तैयारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैरी पॉटर के जादुई कारनामों का आनंद लेने के लिए जल्द ही लोग एक थीमपार्क में जा सकेंगे. अमरीका के फ्लोरिडा में बन रहे इस थीम पार्क का नाम रखा गया है विज़र्डिंग वर्ल्ड ऑफ़ हैरी पॉटर. यूनिवर्सल ऑरलैंडो रिज़ॉर्ट में बन रहा थीम पार्क वर्ष 2009 तक बनकर तैयार हो जाएगा. हैरी पॉटर की लेखिका जेके रॉलिंग ने कहा, "मैंने उनकी योजना देखी है जो वाक़ई बहुत ही दिलचस्प है, मेरा खयाल है कि किताब या फ़िल्म के प्रशंसक वहाँ जाकर निराश नहीं होंगे." ऑरलैंडो रिज़ॉर्ट में पहले ही यूनिवर्सल स्टूडियो का थीम पार्क है, इसे एक थीम पार्क के भीतर बनने वाले एक विशेष आकर्षण के रूप में प्रचारित किया जा रहा है. इसमें हैरी पॉटर से जुड़े झूले और तरह-तरह के खेल होंगे जिन्हें बहुत ही बारीक़ी से तैयार किया जा रहा है. हैरी पॉटर फ़िल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार पा चुके डिज़ाइनर स्टुअर्ट क्रेग इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं, वे इस बात पर पूरी नज़र रख रहे हैं कि फ़िल्म में दिखाए गए दृश्यों और इस थीम पार्क में कोई फ़र्क़ नहीं हो. क्रेग कहते हैं, "हमारा असली मक़सद लोगों को हैरी पॉटर की दुनिया में ले जाना है, उसी दुनिया में जो किताब में है और फ़िल्मों में दिखती है." हैरी पॉटर सिरीज़ की किताबों का 65 भाषाओं में अनुवाद हो चुका है और इसकी 32 करोड़ से अधिक प्रतियाँ बिक चुकी हैं. हैरी पॉटर सिरीज़ की फ़िल्म का निर्माण वार्नर ब्रदर्स ने किया है और इस फ़िल्म से उसने साढ़े तीन अरब डॉलर से अधिक की कमाई की है. इस सिरीज़ की पाँचवी फ़िल्म हैरी पॉटर एंड द ऑर्डर ऑफ़ फीनिक्स 13 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है. सातवीं और अंतिम किताब हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज़ 21 जुलाई को जारी की जाएगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें अंतरिक्ष में हैरी पॉटर फ़िल्म का प्रदर्शन24 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस डाउनलोड कीजिए हैरी पॉटर उपन्यास08 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस बाज़ार में हैरी पॉटर की जाली प्रतियाँ01 अगस्त, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस नई हैरी पॉटर किताब की बिक्री शुरू16 जुलाई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर अब हिंदी में भी 07 नवंबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर अब भारतीय भाषाओं में भी21 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||