|
जैक्सन परिवार के सामानों की नीलामी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉप गायक माइकल जैक्सन और उनके परिवार के सदस्यों के यादगार सामानों की नीलामी की गई. लास बेगास में दो दिनों की नीलामी में पॉप गायक माइकल जैक्सन, जेनेट, जर्मीन जैक्सन, टीटो और ला टोया से जुड़े सामान रखे गए थे. यह जैक्सन परिवार से जुड़े कपड़े, म्यूजिक शीट और डिस्क जैसे सामानों की अब तक सबसे बड़ी नीलामी है. पहले दिन पाँच लाख डॉलर के सामान बिके थे. दो दिन चली नीलामी में दूसरे दिन कितने सामानों की नीलामी हुई अभी इसका आँकड़ा नहीं मिल पाया है. नीलामी के आयोजकों के अनुसार माइकल जैक्सन का काला मिलिट्री कोट 24 हज़ार डॉलर में बिका. इसके अलाव माइकल जैक्सन को गाना ' वी आर द वर्ल्ड' के लिए मिले एमटीवी म्यूजिक अवार्ड के लिए 16 हज़ार की बोली लगाई गई. इस नीलामी का आयोजन 'यूनिवर्सल एक्सप्रेस इंक' ने किया था. इस कंपनी ने ये सारे सामान मार्च में ही हासिल कर लिए थे. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड अल्टोमेयर ने कहा कि बिक्री के आँकड़ों से वे निराश नहीं हैं. कंपनी ने ये सभी सामान 50 लाख डॉलर में ख़रीदे थे और इन्हें लाने में 20 लाख डॉलर ख़र्च हुआ था. रिचर्ड अल्टोमेयर ने कहा, ''यहाँ जितना सामान दिख रहा है उसका दोगुना हमारे पास अभी और रखा हुआ है.'' जैक्सन ने शुरू में नीलामी का विरोध किया था लेकिन बाद में वे मान गए. जैक्सन के दो एलबम की गोल्ड डिस्क के लिए तो 11 हज़ार डॉलर की बोली लगाई गई लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उनके नेवरलैंड रैंच को ख़रीदने का अनुबंध पत्र महज सौ डॉलर में ही बिका. जैक्सन ने इसे वर्ष 1987 में ख़रीदा था. हालांकि बाद में कैलिफ़ोर्निया में अधिकारियों ने इसमें काम कर रहे कर्मचारियों को वेतन देने या उनकी बीमा पॉलिसियों का नवीकरण करने में विफल रहने पर इसे बंद करने और जुर्माना भरने का आदेश दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें जैक्सन की जासूसी करने पर जेल26 जुलाई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस जैक्सन को रैंच बंद करने का आदेश10 मार्च, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस कैटरीना पीड़ितों के लिए जैक्सन की पहल07 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस जैक्सन और विवादों का साथ13 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'जैक्सन दिवालिया होने के कगार पर'13 मार्च, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ मुकदमा शुरु01 मार्च, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस माइकल जैक्सन अदालत में हाज़िर31 जनवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ नया मामला14 अप्रैल, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||