|
'जैक्सन दिवालिया होने के कगार पर' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वकीलों का कहना है कि मशहूर पॉप गायक माइकल 'जैक्सन को खर्च करने का नशा' है. उनका कहना है कि अपने इसी नशे के चलते उन पर 30 करोड़ डॉलर (यानी कोई 1500 करोड़ रुपयों) का कर्ज़ है. ये वकील माइकल जैक्सन की आर्थिक स्थिति को उसके ख़िलाफ़ सबूत के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं. उन्होंने माइकल जैक्सन के मामले की सुनवाई कर रहे जज से कहा है कि अपने खस्ताहाल होने के कारण ही उन्होंने बच्चे और उसके परिवारजनों को बंधक बनाए रखा होगा जिससे कि अपनी प्रतिष्ठा को बचाए रख सकें. यह तर्क अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान दिया गया है जिसमें माइकल जैक्सन पर यौन दुराचार के मामले चल रहे हैं. अदालत में जैक्सन के देर से और पायजामा पहन कर आने की घटना के अगले दिन वकीलों ने उनकी माली हालत का ब्यौरा अदालत में रखा है. माइकल जैक्सन ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है. खर्च का नशा अभियोजन पक्ष के वकीलों ने अदालत को बताया है कि उनकी जानकारी के अनुसार माइकल जैक्सन पर 30 करोड़ डॉलर का कर्ज़ है और इस साल के अंत तक उन पर 40 करोड़ डॉलर की देनदारियाँ और बढ़ जाएँगी. वकीलों में से एक ने कहा, "हमारे पास यह मानने के पर्याप्त कारण हैं कि माइकल जैक्सन दिवालिया होने के कगार पर हैं." उन्होंने माइकल जैक्सन पर खर्च करने का नशा होने का आरोप लगाते हुए कहा, "उनका बजट लखपतियों जैसा है लेकिन उनके खर्च करने की आदत करोड़पतियों की तरह है." अभियोजन पक्ष का तर्क है कि माइकल जैक्सन ने बच्चे और उसके परिवार को इसलिए बंधक बनाकर रखा था जिससे कि वे क्षतिपूर्ति का दावा न कर सकें और माइकल जैक्सन की खस्ता माली हालत का भांडा न फूट जाए. हालांकि माइकल जैक्सन के वकील ने अभियोजन पक्ष के इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि इस मामले का माइकल जैक्सन की आर्थिक स्थिति से कोई लेना देना नहीं है. उल्लेखनीय है कि अदालत में 15 वर्षीय गेविन का मामला चल रहा है जिसने माइकल जैक्सन पर यौन दुराचार, शराब पिलाने और अश्लील चित्र दिखाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. यदि माइकल जैक्सन पर आरोप साबित हो जाता है तो उन्हें कई बरस जेल में गुज़ारने पड़ सकते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||