|
बच्चे के भाई ने जैक्सन का दुराचार देखा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर पॉप गायक माइकल जैक्सन के यौन दुराचार के शिकार एक बच्चे के भाई ने अदालत को बताया है कि उसने दो बार माइकल जैक्सन को अपने भाई के साथ यौन दुराचार करते हुए देखा. 14 साल के स्टार आरविज़ो ने अपने बयान में कहा है कि माइकल जैक्सन ने उसे और उसके भाई गैविन को शराब पिलाई, अश्लील सामग्री दिखाई और उत्तेजना की अवस्था में उनके सामने नंग-धड़ंग घूमते रहे. माइकल जैक्सन ने अपने ऊपर लगे यौन दुराचार के दस और बच्चों को बंधक बनाए रखने के आरोपों का खंडन किया है. यदि माइकल जैक्सन पर ये आरोप कैलिफ़ोर्निया की एक अदालत में साबित हो जाते हैं तो उन्हें 21 साल की क़ैद हो सकती है. माइकल जैक्सन पर चल रहे मुकदमे की सुनवाई का यह दूसरा हफ़्ता है. जब उनके दुराचारों का बयान करने वाला स्टार आरविज़ो पहला प्रत्यक्षदर्शी गवाह बना तो माइकल जैक्सन अदालत में ही मौजूद थे. उसने बताया कि 2003 में नेवरलैंड के पशु फार्म में उसने देखा कि माइकल जैक्सन बिस्तर पर उसके 13 साल के भाई को लिटाकर उसे सहला रहे थे. बच्चे ने अदालत को बताया, "उस समय माइकल जैक्सन का बायाँ हाथ मेरे भाई के अंडरवियर के भीतर था और दायाँ हाथ उनके अपने अंडरवियर के भीतर." उसने बताया कि माइकल जैक्सन उस समय हस्तमैथुन कर रहे थे. स्टार आरविज़ो का कहना है कि उसे समझ में नहीं आया कि वह क्या करे और वह अपने गेस्ट रुम में वापस चला गया. 'जीजस जूस' इससे पहले दिए गए बयान में उसने बताया था कि अपने दोनों बच्चों के सो जाने के बाद माइकल जैक्सन ने उन्हें पोर्नोग्राफ़िक वेबसाइट दिखाए और उन्हें शीतल पेय के साथ शराब मिलाकर दी जिसे उन्होंने (माइकल जैक्सन ने) जीजस जूस का नाम दिया. स्टार ने अपनी गवाही में बताया कि माइकल जैक्सन ने एक सूटकेस में रखे पोर्नोग्राफ़िक पत्रिकाएँ दिखाईं और अपने सोते हुए छोटे बेटे के कान में फुसफुसाकर कहा, "तुम कुछ.....नहीं देख पा रहे हो." जैसा कि स्टार ने अपनी गवाही में बताया, "ऐसा कहते हुए माइकल जैक्सन अपने हाथों से स्त्री जननांगों के लिए अश्लील इशारे कर रहे थे." बच्चे ने बताया कि माइकल जैक्सन किस तरह उनके सामने उत्तेजित अवस्था में घूम रहे थे और गायक माइकल जैक्सन ने इस पर हँसते हुए इसे 'प्राकृतिक' बताया. आरोप इससे पहले माइकल जैक्सन के वकील ने स्टार के परिवार पर आरोप लगाया कि वे उसके धनी मुवक्किल से पैसे एँठने के लिए यह सब आरोप लगा रहे हैं. वकील ने अदालत को स्टार के परिवार की बातचीत का एक टेप भी सुनवाया जिसमें पूरा परिवार माइकल जैक्सन की तारीफ़ कर रहा था. एक गुप्तचर द्वारा रिकॉर्ड की गई 45 मिनट की बातचीत में बच्चे माइकल जैक्सन की तारीफ़ करते हुए कह रहे थे कि किस तरह उनके सौतेले पिता का दुर्व्यवहार सहने के बाद वे (माइकल जैक्सन) उन्हें अपने घर ले गए. लेकिन स्टार की माँ जेनेट आरविज़ो ने अदालत में कहा कि वे सोचती थीं कि उनके बच्चे माइकल जैक्सन के घर पर सुरक्षित हैं. स्टार की 18 साल की बहन इस टेप को सुनकर रो पड़ी और कहा कि वह अब भी माइकल जैक्सन को पसंद करती है. इससे पहले उसने माइकल जैक्सन को बहुत बुरा भला कहा था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||