| माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ मुकदमा शुरु | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉप गायक माइकल जैक्सन पर एक बच्चे के साथ यौन दुर्व्यवहार के मामले में कैलिफ़ोर्निया में मुकदमा शुरु हो गया है. माइकल जैक्सन अदालत में काले सूट और सुनहरी बटनों वाले वेस्टकोट पहने पेश हुए. उन पर एक लड़के को शराब पिलाकर फुसलाने, अश्लील चित्र दिखाने, उसे और उसके परिवार को अगवाह करने का आरोप है. लेकिन 46 वर्षीय माइकल जैक्सन इन सब आरोपों का खंडन करते हैं. न्यायालय को बताया गया कि 2003 में मार्टिन बशीर की एक फ़िल्म से विवाद शुरु हुआ था. तब माइकल जैक्सन को एक टीवी कार्यक्रम में ये कहते दिखाया गया कि वे किसी बच्चे के साथ एक ही बिस्तर पर सोने को ग़लत नहीं मानते. लेकिन माइकल जैक्सन के वकील ने कहा कि वे न्यायालय के सामने ये साबित कर देंगे कि माइकल जैक्सन का फार्म हाउस यौन शोषण करने या कोई आपराधिक गतिविधियों का अड्डा नहीं है. समाचार माध्यमों के लगभग 1500 पत्रकार इस मुकदमे पर रिपोर्टिंग कर रहे हैं. मुकदमे के लिए लगभग 4000 उम्मीदवारों में से 12 सदस्यों की जूरी का चयन किया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||