|
जैक्सन के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलेगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉप स्टार माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ बाल शोषण से संबंधित मामले में मुकदमा चलाया जाएगा. कैलिफ़ोर्निया में 'ग्रैंड ज्यूरी' ने पाया है कि उनके ख़िलाफ़ मुकदमा चलाए जाने के पर्याप्त सबूत हैं. फ़िलहाल उनके ख़िलाफ़ लगाए आरोपों के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया गया है. ये माना जा रहा है कि कथित तौर पर पीड़ित बच्चे ने भी जैक्सन के ख़िलाफ़ गवाही दी है. जैक्सन को पिछले साल नवंबर में एक बारह वर्षीय लड़के के शोषण के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. जैक्सन लगातार इन आरोपों का खंडन करते आए हैं और कहते हैं कि वे निर्दोष हैं. जैक्सन आठ दिन के बाद 30 अप्रैल को अदालत में पेश होंगे और अपना पक्ष रखेंगे. जैक्सन जो 45 वर्ष के हैं, चौदह साल से कम उम्र के बच्चों के कथित यौन शोषण के सात मामलों को झेल रहे हैं. वे पहले ही इन सब आरोपों से इनकार कर चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||