|
माइकल जैक्सन अदालत में पेश हुए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर पॉप गायक माइकल जैक्सन बच्चों के यौन शोषण के मामले में शुक्रवार को न्यायालय में पेश हो गए हैं. मामले की सुनवाई कैलिफ़ोर्निया की उसी अदालत में हो रही है जहाँ जनवरी माह में उन्होंने निर्दोष होने की बात कही थी. पिछले सप्ताह सांता बारबरा में एक ज्यूरी ने चुपचाप तरीक़े से इस मामले में जैक्सन पर आरोप तय कर दिए थे. इसमें ज्यूरी को लगा कि जैक्सन पर मुकदमा चलाने के लिए काफ़ी सबूत हैं. वह अभी 30 लाख डॉलर की जमानत पर हैं और उनके साथ इस बार उनके नए वकील थॉमस मेसेरॉ होंगे. उन्होंने इससे पहले अपने दोनों वकीलों मार्क गेरागॉस और बेंजामिन ब्राफ़मैन को पिछले सप्ताह हटा दिया था और उनकी जगह थॉमस मेसेरॉ को नियुक्त किया. एक बार फिर इस बात की संभावना है कि जैक्सन के हज़ारों समर्थक वहाँ मौजूद रहेंगे. जनवरी में जब जैक्सन अदालत में पेश हुए थे तो वहाँ उनके समर्थकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया था और इसे देखते हुए इस बार पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी कर दी है. सांता बारबरा की ज्यूरी ने 21 अप्रैल को निश्चित किया कि जैक्सन को मुकदमे के लिए बुलाने के काफ़ी सबूत हैं. उनके विरुद्ध आरोप क्या तय किए गए हैं ये अभी तक सार्वजनिक नहीं है और अभी तक ये भी पता नहीं है कि ये आरोप पिछले आरोपों से अलग हैं या वही हैं. जैक्सन को इससे पहले नवंबर में गिरफ़्तार कर लिया गया था और उन पर आरोप थे कि उन्होंने 12 वर्षीय एक बच्चे के साथ यौन दुराचार किया था. मगर जैक्सन लगातार इस बात से इनकार करते रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||