BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 नवंबर, 2003 को 16:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जैक्सन 30 लाख की ज़मानत पर छूटे
माइकल जैक्सन
सांता बारबरा में काउंटी जेल से बाहर निकलते समय अंगुलियों से विजय निशान बनाया

अमरीकी पॉप गायक माइकल जैक्सन को 30 लाख डॉलर की ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है. उन्होंने कैलीफ़ोर्निया में अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था.

वह अगले साल नौ जनवरी को अदालत के समक्ष पेश होंगे.

बाल यौनाचार के आरोप में पुलिस को माइकल की तलाश थी.

गुरुवार को वह लास वेगास से अपने निजी विमान पर कैलीफ़ोर्निया पहुँचे और ख़ुद को सांता बारबरा के अधिकारियों के हवाले कर दिया.

उनके हाथों में हथकड़ी डाली गई थी.

माइकल पर 12 साल के एक बच्चे के साथ यौन दुर्व्यवहार का आरोप हैं.

इस सिलसिले में मंगलवार को पुलिस ने उनके नेवरलैंड नामक आरामगाह की तलाशी ली थी.

तब वह लास वेगास में थे.

खंडन

इससे पहले कैलीफ़ोर्निया में सांता बारबरा के पुलिस अधिकारी जिम एंडरसन ने कहा, "हमने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया है."

पॉप गायक और उनके वकीलों ने आरोप का खंडन किया है.

माइकल जैक्सन के एक प्रवक्ता स्टुअर्ट बैकरमैन ने आरोपों को बेबुनियाद बताया.

उल्लेखनीय है कि दस साल पहले भी उन पर ऐसा ही आरोप लगा था.

तब अदालत से बाहर समझौते के ज़रिए मामले को निपटाया गया था.

लेकिन अब की स्थिति अलग है और यदि अधिकारी मामले को आगे बढ़ाना चाहें तो अदालत के बाहर समझौते के ज़रिए इसे निपटाना संभव नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>