|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जैक्सन 30 लाख की ज़मानत पर छूटे
अमरीकी पॉप गायक माइकल जैक्सन को 30 लाख डॉलर की ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है. उन्होंने कैलीफ़ोर्निया में अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. वह अगले साल नौ जनवरी को अदालत के समक्ष पेश होंगे. बाल यौनाचार के आरोप में पुलिस को माइकल की तलाश थी. गुरुवार को वह लास वेगास से अपने निजी विमान पर कैलीफ़ोर्निया पहुँचे और ख़ुद को सांता बारबरा के अधिकारियों के हवाले कर दिया. उनके हाथों में हथकड़ी डाली गई थी. माइकल पर 12 साल के एक बच्चे के साथ यौन दुर्व्यवहार का आरोप हैं. इस सिलसिले में मंगलवार को पुलिस ने उनके नेवरलैंड नामक आरामगाह की तलाशी ली थी. तब वह लास वेगास में थे. खंडन इससे पहले कैलीफ़ोर्निया में सांता बारबरा के पुलिस अधिकारी जिम एंडरसन ने कहा, "हमने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया है." पॉप गायक और उनके वकीलों ने आरोप का खंडन किया है. माइकल जैक्सन के एक प्रवक्ता स्टुअर्ट बैकरमैन ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. उल्लेखनीय है कि दस साल पहले भी उन पर ऐसा ही आरोप लगा था. तब अदालत से बाहर समझौते के ज़रिए मामले को निपटाया गया था. लेकिन अब की स्थिति अलग है और यदि अधिकारी मामले को आगे बढ़ाना चाहें तो अदालत के बाहर समझौते के ज़रिए इसे निपटाना संभव नहीं है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||