BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 नवंबर, 2003 को 23:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माइकल जैक्सन की आरामगाह पर तलाशी
माइकल जैक्सन पर ऐसे आरोप पहले भी लग चुके हैं
माइकल जैक्सन पर ऐसे आरोप पहले भी लगे हैं

अमरीकी पॉप स्टार माइकल जैक्सन एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

अमरीकी पुलिस ने कैलिफ़ोर्निया राज्य में नेवरलैंड नाम की उनकी आरामगाह पर छापा मारकर वहाँ तलाशी ली है.

उनके वक़ील ब्रायन ऑक्समैन ने बताया है कि ये तलाशी 12 साल के एक बच्चे के साथ यौन दुर्व्यवहार होने के आरोप के संबंध में ली गई है.

ये छापा ठीक उस दिन पड़ा जिस दिन माइकेल जैक्सन के हिट गानों का एक नया एलबम बाज़ार में आया.

इस एलबम में उनका एक नया गाना - वन मोर चाँस - भी शामिल है.

45 वर्षीय गायक के प्रचारक ने कहा है कि जैक्सन पिछले तीन सप्ताह से आरामगाह नहीं गए हैं.

जाँच

 तलाशी के वारंट से लगता है कि 12 साल के एक बच्चे ने आरोप लगाया है कि उसके साथ दुर्व्यवहार हुआ और पुलिस इस आरोप से जुड़ी जानकारियाँ इकट्ठा कर रही है

माइकल जैक्सन के वक़ील

तलाशी से जुड़े अधिकारियों ने इसका कोई कारण नहीं बताया है और केवल इतना कहा है कि यह कार्रवाई एक आपराधिक जाँच के तहत की गई है.

मगर माइकल जैक्सन के वक़ील का कहना है कि तलाशी एक यौन दुर्व्यवहार के आरोप से जुड़ी थी.

ब्रायन ऑक्समैन ने कहा,"तलाशी के वारंट से लगता है कि 12 साल के एक बच्चे ने आरोप लगाया है कि उसके साथ दुर्व्यवहार हुआ और पुलिस इस आरोप से जुड़ी जानकारियाँ इकट्ठा कर रही है".

वक़ील ने बताया कि वारंट से ऐसा लगता है कि जाँच पिछले दो महीने से चल रही है.

विवाद नया नहीं

माइकल जैक्सन पिछले कुछ वर्षों से अक्स विवादों में फँसते रहे हैं.

नौ साल पहले भी 14 साल के एक बच्चे ने इसी तरह के आरोप लगाए हैं.

बाद में आपसी बातचीत से मामला अदालत से बाहर ही सुलझ गया और औपचारिक तौर पर कोई आरोप नहीं दर्ज हुआ.

फिर पिछले साल नवंबर में उन्होंने बर्लिन में अपने छोटे बच्चे को पकड़कर सबके सामने होटल की खिड़की से बाहर झुला दिया जिससे काफ़ी हो-हल्ला मचा था.

माइकल जैक्सन ने 1982 में थ्रिलर, 1987 में बैड और 1991 में डैंजरस जैसे एलबम दिए जिन्होंने संगीत जगत में उनका सिक्का जमा दिया.

मगर पिछले कुछ वर्षों से उनका करियर ढलान पर जाता नज़र आ रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>