|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मैं बेक़सूर हूँ- माइकल जैक्सन
बाल यौन शोषण के आरोपों से जूझ रहे पॉप गायक माइकल जैक्सन ने ख़ुद को बेक़सूर बताया है. वह पहली बार अदालत में पेश हुए और कैलिफोर्निया की सांता मारिया अदालत में गए जहाँ उनके ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप उन्हें पढ़कर सुनाए गए. जैक्सन पर बाल यौन शोषण के सात आरोप हैं मगर उन्होंने सभी को 'सरासर झूठ' बताया. इसके बाद जब वह अदालत से बाहर आए तो उनके प्रशंसकों और समर्थकों ने उन्हें घेर लिया. उन्होंने भी उन लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए कहा 'मैं अपने प्रशंसकों से प्यार करता हूँ'. इसके बाद वह कार के ऊपर चढ़कर खड़े हो गए और उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इससे पहले वह जब अदालत पहुँचे तो भी उनके प्रशंसकों और समर्थकों ने नारे लगाकर उनका हौसला बढ़ाया, उन्हें एक काली गाड़ी में कई सुरक्षाकर्मियों के साथ वहाँ लाया गया. वहाँ सैकड़ों पत्रकार अपने कैमरों के साथ मौजूद थे जिनमें माइकल जैक्सन की तस्वीरें खींचने के लिए होड़ लगी थी. माइकल जैक्सन अपने समर्थकों से हाथ मिलाते हुए, धीमी चाल से अदालत के अंदर दाख़िल हुए.
इस मौक़े पर परिवार की एकता को दिखाते हुए माइकल जैक्सन के माँ-बाप और कई रिश्तेदार मौजूद थे, उनके वकीलों का एक पूरा दस्ता भी वहाँ मौजूद था. माइकल जैक्सन को कुछ समय पहले गिरफ़्तार किया गया था और वह 30 लाख डॉलर की ज़मानत पर रिहा किए गए. गंभीर आरोप उन पर आरोप है कि उन्होंने बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार किया, बच्चों को नशीले पदार्थ दिए और उनका शोषण किया. माइकल जैक्सन ने इन आरोपों को सरासर झूठ बताया है और कहा है कि आरोप लगाने वाले दुष्ट प्रवृत्ति के लोग हैं. माइकल जैक्सन के पिता ने भी अपने बेटे को बेकसूर बताया है और कहा है कि जीत उन्हीं की होगी. इस बीच माइकल जैक्सन के प्रशंसक और समर्थक भी मैदान में उतर आए हैं और उनसे डटे रहने की अपील कर रहे हैं. माइकल जैक्सन पर आरोप लगने के बाद माना जा रहा है कि उनका पूरा करियर दाँव पर लग गया है. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उन्हें काला होने की वजह से जान बूझकर निशाना बनाया जा रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||