|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जैक्सन पर बाल यौनाचार के सात आरोप
अमरीका में पॉप स्टार माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ बाल यौनाचार के सात आरोप लगाए गए हैं. दोषी ठहराए जाने पर उन्हें 24 साल तक जेल में बिताने पड़ सकते हैं. जैक्सन के वकील मार्क गेरागोस का कहना है कि जैक्सन इन आरोपों के ख़िलाफ़ जी जान से लड़ेंगे. उनका कहना है कि ये आरोप पैसों के लिए और बदले की भावना से लगाए गए हैं. माइकल जैक्सन को पिछले महीने गिरफ़्तार किया गया था. वह 30 लाख डॉलर की जमानत पर छूटे थे. माइकल जैक्सन को दोबारा नौ जनवरी को अदालत में उपस्थित होना है. कैलीफ़ोर्निया में सांता बारबरा अदालत में उन पर आरोप निर्धारित किए गए. सांता बारबरा के डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी टॉम स्नेडॉन ने कहा है कि माइकल पर बाल यौन दुर्व्यहार के सात और अपराध के उद्देश्य से एक बच्चे को नशीला पेय पिलाने को दो आरोप लगाए गए हैं. उन पर इसी साल फरवरी-मार्च में एक लड़के के साथ यौन दुर्व्यवहार करने के आरोप हैं. पॉप स्टार के माता-पिता ने एक टेलीविज़न कार्यक्रम में भाग लेते हुए आरोप लगाया है कि उनका बेटा निर्दोष है और अधिकारी उनकी बेइज़्ज़ती का प्रयास कर रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||