|
माइकल जैक्सन ने वकील बदले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइकल जैक्सन ने बच्चों के यौन शोषण के मामले में उनका प्रतिनिधित्व कर रहे दोनों वकीलों को बदल दिया है. मार्क गेरागॉस और बेंजामिन ब्राफ़मैन ने इस फ़ैसले की कोई वजह तो नहीं बताई मगर ये ज़रूर कहा कि वे दोनों ही माइकल को शुभकामनाएँ देना चाहेंगे. अब जैक्सन मुक़दमे के सिलसिले में जब शुक्रवार को अदालत में जाएँगे तो एक अन्य प्रसिद्ध वकील थॉमस मेसेरॉ उनका बचाव कर रहे होंगे. इससे पहले मेसेरॉ हत्या के एक मामले में 1970 के दशक के टेलीविज़न स्टार रॉबर्ड ब्लेक का बचाव कर चुके हैं. मगर फ़रवरी में मेसेरॉ कुछ गहरे मतभेदों के चलते अलग उस मामले से अलग हो गए. लॉस एंजेलिस में मौजूद बीबीसी संवाददाता पीटर बॉवेस के अनुसार मार्क गेरागॉस और बेंजामिन ब्राफ़मैन दोनों ही इस क्षेत्र के दिग्गज माने जाते हैं. दोनों ही मनोरंजन क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं मगर अब उनका कहना है कि वे इस मामले से जुड़े हुए नहीं हैं. ब्राफ़मैन ने कहा, "हाल की घटनाओं और जैक्सन के साथ के कई लोगों से चर्चा के बाद ये स्पष्ट हो गया कि अच्छा यही होगा कि मार्क और मैं इस मामले से अलग हो जाएँ." मामला जैक्सन को 12 साल के एक लड़के के साथ यौन दुराचार करने के आरोप लगे थे और उन्हें पिछले साल नवंबर में गिरफ़्तार कर लिया गया था. फिर दिसंबर में उन पर ऐसे ही कुछ नए आरोप भी लगे और मामले में नया मोड़ पिछले सप्ताह आया जब कैलिफ़ोर्निया में ज्यूरी ने जैक्सन पर चुपचाप इस मामले में आरोप तय कर दिए. ये नए आरोप तब तक जाहिर नहीं किए जाएँगे जब तक जैक्सन अदालत में पेश नहीं होते. जैक्सन लगातार इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं. उनका कहना है कि ये उनसे पैसा ऐंठने की कोशिश है और वह शुक्रवार को ख़ुद को निरपराध साबित करने की कोशिश करेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||