|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइकल जैक्सन की अपनी वेबसाइट
माइकल जैक्सन ने बाल यौन दुराचार मामले में ख़ुद को निर्दोष साबित करने और लोगों से इस बारे में सीधी बातचीत करने के लिए अपनी वेबसाइट की शुरुआत की है. उन पर एक बारह साल के लड़के के साथ दुराचार का आरोप है. वेबसाइट का पता है एमजे न्यूज़ डॉट कॉम और इस पर माइकल कहते हैं कि उन पर लगे आरोप 'एक बड़ा झूठ' हैं और वह अदालत में यह साबित करके इस 'तकलीफ़देह दौर' को ख़त्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी सभी 'आधिकारिक टिप्पणियाँ' सामने ला कर मीडिया की अटकलबाज़ी पर भी रोक लगाना चाहते हैं.
उनका कहना है कि उन पर लगे आरोप 'अत्यंत गंभीर' हैं. हालाँकि माइकल के वकीलों ने उनसे कहा है कि ऐसा भी समय आएगा जब वह कुछ नहीं कह पाएँगे और उनका कहना है कि यह सब बहुत हताश करने वाला होगा. वह लिखते हैं, "मैं ने यह वेबसाइट इसलिए बनाई है ताकि मेरे सारे आधिकारिक बयान इस पर दर्ज रहें और जो कुछ इस पर नज़र नहीं आएगा, वह मैं ने कहा ही नहीं होगा".
माइकल का कहना है, "आप को उन लोगों को लेकर संशकित होने का पूरा अधिकार है जिन्हें मेरा दोस्त, प्रवक्ता या वकील कह कर पहचान कराई जा रही है". उन्होंने स्पष्ट किया कि वह एक-एक बात की सफ़ाई या विवरण नहीं देंगे. उनका इरादा है अपनी दलीलों को अदालत के सामने रखने का न कि मीडिया के सामने. उन्होंने वेबसाइट पर अपने बयान का समापन अपने प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार का उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करके किया. माइकल जैक्सन स्वंय को पुलिस के हवाले करने के बाद तीस लाख डॉलर की ज़मानत पर रिहा हुए हैं. उन पर 14 साल की उम्र से कम लड़के के साथ यौन दुराचार के कई आरोप हैं. हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एलिज़ाबेथ टेलर का कहना है कि माइकल जैक्सन पूरी तरह 'बेक़सूर' हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||