|
जैक्सन की 'करतूतों' का विवरण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉप स्टार माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ यौन दुराचार के आरोप लगाने वाले किशोर ने कैलिफ़ोर्निया की अदालत को विस्तार से बताया है कि जैक्सन ने कब और किस तरह उनका शोषण किया. पंद्रह वर्षीय गेविन एरविज़ो ने सांता मारिया में जूरी को बताया कि जैक्सन ने अपने फॉर्महाउस के बेडरूम में उनके साथ यौन दुराचार किया था. गुरुवार की सुनवाई के लिए माइकल जैक्सन जब एक घंटा देर से पहुँचे तो जज ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और धमकी दी कि उनकी ज़मानत की लाखों डॉलर की राशि ज़ब्त की जा सकती है और उन्हें गिरफ़्तार किया जा सकता है. अस्पताल में पहने जाने वाले पायजामे और हवाई चप्पल में अदालत पहुँचे जैक्सन के वकील ने उनकी सफ़ाई में कहा कि वे पीठ में लगी चोट का इलाज कराने के लिए अस्पताल गए थे इसलिए देरी हो गई. माइकल जैक्सन ने यौन शोषण के आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है लेकिन अगर वे दोषी साबित होते हैं तो उन्हें 21 वर्ष तक कारावास की सज़ा हो सकती है. फ़रवरी 2003 में कैंसर से जूझ रहे किशोर एरविज़ो ने अदालत को बताया कि माइकल जैक्सन ने उनके साथ बिस्तर में लेटकर सेक्स के बारे में बातें की और उसके पायजामे का बटन खोलकर उसे छूते रहे. एरविज़ो ने अदालत को बताया कि उसे यह सब अच्छा नहीं लगा और माइकल जैक्सन उसे समझाने की कोशिश करते रहे. उसने अदालत को विस्तार से बताया कि जैक्सन ने किस तरह से उसे शराब पिलाई जिसमें ब्रांडी, वोदका और वाइन शामिल थी. 'जीसस जूस' एरविज़ो ने बताया कि जैक्सन ने उसे यह कहकर वाइन पिलाई कि "जीसस भी वाइन पीते थे, इसलिए मैं इसे जीसस जूस कहता हूँ." एरविज़ो का कहना है कि उसे उस पेय पदार्थ का स्वाद बहुत ही 'गंदा' लगा था. एरविज़ो ने अदालत को बताया कि एक बार शराब पिलाने के बाद जैक्सन ने उसे एक कीमती घड़ी और यह सलाह दी थी कि शराब पीने की बात किसी को न बताए. बुधवार को दिए गए बयान में एरविज़ो ने कहा था कि वह जैक्सन के ही कमरे में सोता था जहाँ वे दोनों इंटरनेट पर अश्लील वेबसाइट देखा करते थे. इससे पहले एरविज़ो के भाई ने भी अदालत को विस्तार से बताया था कि जैक्सन किस तरह बच्चों के बीच बिना कपड़ों के घूमा करते थे और उनसे सेक्स के बारे में बातें करते थे. माइकल जैक्सन ने इस मामले में ख़ुद को बेकसूर बताया है और उनके अनेक प्रशंसक अदालत के बाहर जमा हैं जो उनके समर्थन में पोस्टर उठाए खड़े रहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||