|
जैक्सन और विवादों का साथ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ बच्चों के साथ यौन दुराचार संबंधी मामले को इस शताब्दी का सबसे बड़ा क़ानूनी मामला भी कहा जा रहा है. संगीत की दुनिया में प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंचे जैक्सन का जीवन उतार चढ़ावों से भरा रहा है. बेहतरीन आवाज़, कम उम्र में ज़बर्दस्त सफलता, कैसेटों की रिकार्ड बिक्री, बच्चों के साथ दुराचार मामले और भांति भांति प्रकार के आपरेशनों को लेकर हमेशा चर्चा में रहे जैक्सन ने शायद ही कभी सामान्य जीवन बिताया हो. जैक्सन का जन्म 1958 में हुआ था और पैदाइश के बाद उनका नाम रखा गया था गैरी इंडियाना. पिता थे एक क्रेन आपरेटर लेकिन बनना चाहते थे हमेशा से एक विश्व प्रसिद्ध संगीतकार. जब उन्हें खुद सफलता नहीं मिली तो उन्होंने अपने बच्चों को इस क्षेत्र में उतारा. 1962 में चार साल के माइकल, जैक्सन 5 समूह में शामिल हुए जिसमें बाकी के गायक उनके भाई ही थे. इस समूह ने अमरीका में कई प्रतियोगिताएं जीतीं और 1968 में दस साल के माइकल और उनके भाईयों ने मोटाउन रिकार्ड्स के साथ अनुबंध किया. सिर्फ़ एक साल के भीतर जैक्सन 5 का नया रिकार्ड " आई वांट यू बैक" अमरीकी गानों में नंबर एक पर पहुंच गया. इसकी 20 लाख प्रतियां सिर्फ अमरीका में बिकी और माइकल जैक्सन रातोंरात सुपरस्टार हो गए. 1971 तक माइकल जैक्सन अपने समूह के स्टार बन चुके थे. 1978 में जैक्सन को लेकर एक फ़िल्म भी बनाई गई लेकिन सेट पर माइकल के व्यवहार को लेकर कई तरह की बातें होने लगीं. 1980 में उन्हें अपने गीत डोंट स्टाप टिल यू गेट एनफ के लिए ग्रैमी पुरस्कार भी मिला. जैक्सन के जीवन का संभवत सबसे बड़ा अलबम आया 1982 में थ्रिलर. इसके गाने लगातार 37 हफ्तों तक नंबर वन पर रहे. अगले दो सालों तक जैक्सन आठ ग्रैमी अवार्ड जीत चुके थे और थ्रिलर की लाखों प्रतियां बिक चुकी थीं. लेकिन इस समय तक जैक्सन के जीवन को लेकर सवाल उठने लगे. उनके एक चिंपाजी के साथ रहने, आक्सीजन चैंबर में सोने और बदलते चेहरे को लेकर अख़बार में कई तरह की बातें छपने लगीं. अब तक जैक्सन अपनी काली त्वचा को प्लास्टिक सर्जरी के ज़रिए बदल कर सफेद करा चुके थे. 1987 में उनकी बहुचर्चित अलबम रिलीज़ हूई बैड और इसके बाद आई डेंजरस. यौन शोषण का आरोप
1992 तक जैक्सन पर कई तरह के आरोप लग चुके थे और अब वो अपनी छवि सुधारने की कोशिश में थे. उन्होंने अपनी आरामगाह नेवरलैड रैंच में बुलाया ओपरा विनफ्री को इंटरव्यू देने के लिए. लेकिन 1993 में 11 वर्षीय जोर्डी चैंडलियर ने जैक्सन पर सीधे यौन दुराचार का आरोप लगा दिया. कोर्ट में मामला चला लेकिन जैक्सन ने जोर्डी को दो करोड़ डालर देकर कोर्ट के बाहर मामला रफा दफा करवा दिया. 1994 में जैक्सन ने एल्विस प्रिसले की बेटी लिसा मैरी से शादी की लेकिन 19 महीने में ही तलाक हो गया. 1997 में जैक्सन ने एक नर्स डेबी रो से शादी की और दंपत्ति को एक बेटा हुआ. अगले साल एक बेटी भी हुई. चार साल बाद माइकल का नया अलबम इनविंसीबल आया मगर इसे लोगों ने पसंद नहीं किया. 2003 में एक अन्य बच्चे ने माइकल पर यौन शोषण का आरोप लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया गया. मामला चला और तीन साल बाद अब फैसला आया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||