|
जैक्सन के पुराने मुक़दमे इस्तेमाल होंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉपस्टार माइकल जैक्सन पर चल रहे मुक़दमे की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ने कहा है कि उनके विरूद्ध लगाए गए दुर्व्यवहार के पुराने मामलों के बारे में गवाही ली जा सकती है. मामले में अभियोजन पक्ष के वकीलों ने कहा है कि वे ऐसे गवाहों को बुलाना चाहते हैं जिनसे ये साबित हो सके कि जैक्सन पहले भी युवा लड़कों के साथ यौन दुर्व्यवहार में लिप्त रहे हैं. ऐसे एक मामले में जिसका निपटारा अदालत में नहीं हो सका, कथित तौर पर पीड़ित बच्चे के परिवारवालों को लाखों डॉलर दिए गए थे. संवाददाताओं का कहना है कि पुराने मामलों पर ये फ़ैसला जैक्सन के लिए एक बड़ा आघात है और इससे जैक्सन के ताज़ा मुक़दमे पर असर पड़ सकता है. माइकल जैक्सन ने बच्चों के यौन शोषण और उन्हें ग़ैरकानूनी तरीक़े से बंधक बनाकर रखने के दस आरोपों को ग़लत बताया है, उनका कहना है कि वे एक साज़िश के शिकार हुए हैं. उन्होंने ये बातें मानवाधिकार कार्यकर्ता जैसी जैक्सन के साथ एक रेडियो इंटरव्यू में कही हैं, एक घंटे के इस इंटरव्यू में माइकल जैक्सन ने अपने प्रशंसकों से अपील की कि वे उनके लिए प्रार्थना करें. उन्होंने आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा, "मैं पूरी तरह, बिल्कुल पूरी तरह निर्दोष हूँ." दलील सांता बारबरा में अभियोजन पक्ष के वकील ने दलील रखी कि जूरी को माइकल जैक्सन के पुराने मुक़दमों के बारे में बताया जाना चाहिए. 1990 में भी जैक्सन पर कमउम्र के बच्चों के यौन शोषण का आरोप लगाया गया था.
1993 में भी माइकल जैक्सन पर जॉर्डन चैंडलर नाम के एक किशोर ने यौन शोषण का आरोप लगाया था और उस मामले की बहुत चर्चा हुई थी. चैंडलर के मामले में अदालत से बाहर ही समझौता हो गया था और बताया जाता है कि उन्हें ढाई करोड़ डॉलर का मुआवज़ा दिया गया था. माइकल जैक्सन लगातार आरोपों का खंडन करते रहे हैं और मुआवज़ा देने के बाद उन्होंने कहा कि वे मुक़दमे के दौरान 'मीडिया सर्कस' से बचना चाहते थे इसलिए रक़म देकर मामला समाप्त कर दिया. चैंडलर वाले मामले में कोई आपराधिक मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया लेकिन जैक्सन के ख़िलाफ़ चैंडलर ने जो हलफ़नामा दायर किया था उसमें जैक्सन के ख़िलाफ़ यौन शोषण के आरोपों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है. अब संभावना ये है कि सरकारी वकील जैक्सन के ख़िलाफ़ लगे ऐसे पुराने आरोपों को मौजूदा मुक़दमे में सबूत के तौर पर इस्तेमाल करेंगे. कथित रूप से माइकल जैक्सन के हाथों यौन शोषण के शिकार गेविन एरविज़ो के ताज़ा मामले में अभियोजन पक्ष के वकील यही साबित करने की कोशिश में जुटे हैं कि जैक्सन के पुराने मामले और ताज़े आरोपों में कितनी समानताएँ हैं. जबकि बचाव पक्ष की दलील यही रही है कि पुराने मामलों का नए मुक़दमे से कुछ लेना-देना नहीं है. माइकल जैक्सन पर आरोप तो लगते रहे हैं लेकिन उनके समर्थक इस बात पर अड़े हुए हैं कि वे बेकसूर हैं और हर रोज़ वे अदालत के बाहर जमे रहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||