|
वकीलों के सामने बचाव की चुनौती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ चल रहे बाल यौन शोषण के मामले में अभियोजन पक्ष ने अपनी दलीलें समाप्त कर दी हैं और अब जैक्सन के वकील उनके बचाव की तैयारी कर रहे हैं. माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ अभियोजन पक्ष ने दो महीने तक अपने सबूत और गवाह पेश किए, जैक्सन ने अपने ख़िलाफ़ लगाए गए सभी दस आरोपों को ग़लत बताया है. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पेश किए गए ज़्यादातर गवाहों ने माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ बयान दिए हैं. साथ ही, अभियोजन पक्ष अदालत से यह मनवाने में कामयाब रहा है कि पॉप स्टार के पुराने मामलों को उनके ख़िलाफ़ इस्तेमाल किया जा सकता है. जैक्सन के ख़िलाफ़ कई सबूत भी पेश किए गए हैं जिनमें दो किताबें भी हैं जो उनके घर से बरामद हुई थीं, इन किताबों में बच्चों की नग्न तस्वीरें हैं. जैक्सन को थोड़ी राहत अपनी पूर्व पत्नी के डेबी रो के बयान से मिली जिन्होंने जैक्सन को 'एक अच्छा इंसान और बच्चों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करने वाला पिता' बताया. जैक्सन पर ये आरोप भी लगाए गए हैं कि उन्होंने यौन शोषण का आरोप लगाने वाले बच्चे के परिवारवालों को धमकाने की कोशिश की गई थी कि वे मुक़दमा वापस ले लें. लंबी कार्रवाई माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ मुक़दमा पेश करने वाले वकील टॉम स्नेडॉन ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि माइकल जैक्सन ने गेविन एरविज़ो नाम के बच्चे के साथ दो बार 'यौन दुराचार' किया और उनके परिवार का अपहरण करने की साज़िश रची. दो महीने की अवधि में अभियोजन पक्ष ने 80 से अधिक गवाह पेश किए और माइकल जैक्सन को दोषी साबित करने की पुरज़ोर कोशिश की. गेविन के भाई ने भी अदालत में गवाही दी जिसने विस्तार से बताया कि किस तरह माइकल जैक्सन बच्चों के सामने बिना कपड़ों के घूमा करते थे, उन्हें शराब पिलाते थे और अश्लील फ़िल्में दिखाते थे. अब बचाव पक्ष को अपने सबूत और गवाह पेश करने हैं, माना जा रहा है कि बचाव पक्ष के वकील यह साबित करने की कोशिश करेंगे कि माइकल जैक्सन को साज़िश का शिकार बनाया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||