|
जैक्सन के कमरे से बरामद किताबें पेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉप गायक माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ बाल यौन शोषण के मामले में चल रहे मुकदमे में सरकारी वकीलों ने उनके कमरे से बरामद हुई बच्चों की नग्न तस्वीरें अदालत में पेश की हैं. ये तस्वीरें तब बरामद हुईं थी जब 1993 में माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ लगे बाल यौन शोषण के एक अन्य मामले की जाँच चल रही थी, इस मामले में 1994 में जैक्सन ने आरोप लगाने वाले बच्चे को लाखों डॉलर की रकम दी थी जिसके बाद मुक़दमा वापस ले लिया गया था. अमरीका में कैलिफ़ोर्निया के सांता मारिया शहर में चल रहे मुकदमे में माइकल जैक्सन ने बाल यौन शोषण के सभी आरोपों को ग़लत बताया है, अगर उनके ख़िलाफ़ आरोप साबित हो गए तो उन्हें 20 वर्ष कारावास की सज़ा हो सकती है. नग्न बच्चों की तस्वीरों वाली दो किताबें माइकल जैक्सन के नेवरलैंड आरामगाह से बरामद हुई थीं, ये दोनों किताबें यह कहते हुए जूरी को दिखाई गईं कि इनसे माइकल जैक्सन की 'करतूतों' का पता चलता है. माइकल जैक्सन के वकीलों का कहना है कि इस तरह की किताबें पेश करके अदालत को गुमराह किया जा रहा है उसका इस मुक़दमे से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन अदालत के जज रॉडनी मिलविले ने बचाव पक्ष की दलील को नकार दिया और कहा कि इन किताबों का मुकदमे से ताल्लुक है और "अदालत के गुमराह होने के ख़तरे से ज़्यादा इस बात के आसार हैं कि इन किताबों के ज़रिए सही बात का पता चल सके." अभियोग पक्ष ने कहा कि वे अगले सप्ताह तक अपनी पूरी बात अदालत के सामने रख देंगे, उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में तीन और गवाह पेश किए जाने बाक़ी हैं लेकिन इन गवाहों के नाम नहीं बताए गए. पूर्व पत्नी बचाव पक्ष माइकल जैक्सन की पूर्व पत्नी डेबी रो की गवाही पर बहुत ज़ोर दे रहा है जिन्होंने जैक्सन को एक 'नेक और सहृदय' व्यक्ति बताया है. 1999 में माइकल जैक्सन और डेबी रो का तलाक़ हो गया था, डेबी और माइकल जैक्सन के दो बच्चे हैं जो अब डेबी के साथ रहते हैं. डेबी रो ने अदालत में कहा, "वे बेहतरीन पिता हैं और बच्चों के साथ बहुत ही अच्छे हैं." डेबी का कहना है कि माइकल ख़ुद तो बहुत अच्छे हैं लेकिन उनके आसपास के लोग बहुत बुरे हैं. कैलिफ़ोर्निया से बीबीसी संवाददाता जेम्स कुमारस्वामी का कहना है कि डेबी की गवाही से माइकल जैक्सन का बचाव करने वाले वकीलों को थोड़ी ताक़त मिली है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||