|
जैक्सन को रैंच बंद करने का आदेश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राज्य कैलिफ़ोर्निया में अधिकारियों ने पॉप गायक माइकल जैक्सन को उनका नेवरलैंड रैंच बंद करने का आदेश दिया है. अधिकारियों का कहना है कि जैक्सन अपने कर्मचारियों को वेतन देने या उनकी बीमा पॉलिसियों का नवीकरण करने में विफल रहे हैं. उनसे पिछले वर्ष दिसंबर से कम-से-कम 30 कर्मचारियों को वेतन नहीं देने और जनवरी में उनकी बीमा पॉलिसियों के ख़त्म हो जाने के लिए एक लाख 69 हज़ार डॉलर का जुर्माना भरने के लिए कहा है. नेवरलैंड रैंच में बने चिड़ियाघर में रखे गए जानवरों की देखभाल स्थानीय अधिकारी करेंगे. कैलिफ़ोर्निया के मध्य में स्थित नेवरलैंड रैंच 1100 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला इलाक़ा है जहाँ माइकल जैक्सन का घर होने के साथ-साथ एक चिड़ियाघर भी है. चिड़ियाघर में हाथी, जिराफ़, साँप, ओरांग उटान, बाघ और घड़ियाल जैसे जानवर हैं. पिछले वर्ष जून में बच्चों का यौन शोषण करने के मामले में बरी होने के बाद से ही माइकल जैक्सन बहरीन में रह रहे हैं. नोटिस
कैलिफ़ोर्निया के क़ानून के अनुसार वहाँ एक से अधिक व्यक्तियों को काम पर रखनेवाले किसी भी व्यक्ति को कर्मचारियों की क्षतिपूर्ति देने वाली एक पॉलिसी रखनी होती है. अधिकारियों ने रैंच को बंद करने के लिए दिया गया नोटिस रैंच के प्रवेश द्वार पर खड़े सुरक्षा गार्ड को सौंप दिया. लेकिन जब उन्होंने भीतर जाकर रैंच की व्यवस्था देखनी चाही तो उनको वहाँ नहीं जाने दिया गया. रैंच पर काम करनेवाले सभी कर्मचारियों को वहाँ से दूर रहने के लिए कहा गया है और रैंच चलानेवालों को अपील करने के लिए पाँच दिन का समय दिया गया है. कैलिफ़ोर्निया सरकार के औद्योगिक संबंध विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा है कि माइकल जैक्सन अपने कर्मचारियों के बीमे का नवीकरण कराकर फिर से रैंच खोल सकते हैं. मगर प्रवक्ता का कहना है कि कर्मचारियों को वेतन नहीं देने के कारण उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें जैक्सन के ख़िलाफ एक और मामला23 नवंबर, 2005 | मनोरंजन माइकल जैक्सन ने चुप्पी तोड़ी19 सितंबर, 2005 | मनोरंजन कैटरीना पीड़ितों के लिए जैक्सन की पहल07 सितंबर, 2005 | मनोरंजन जैक्सन पर आरोप लगानेवाली पर आरोप24 अगस्त, 2005 | मनोरंजन मुसीबत के मारे माइकल जैक्सन बेचारे20 अगस्त, 2005 | मनोरंजन टोस्ट पर माइकल जैक्सन की तस्वीर21 जून, 2005 | मनोरंजन जैक्सन अपनी जीवन-शैली बदलेंगे14 जून, 2005 | मनोरंजन जैक्सन और विवादों का साथ13 जून, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||