|
जैक्सन अपनी जीवन-शैली बदलेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइकल जैक्सन के वकील ने कहा है कि पॉप स्टार अब लड़कों को अपने बेड रूम में नहीं सुलाएँगे. बच्चों के यौन उत्पीड़न से जुड़े सभी 10 मामलों में बरी होने के बाद माइकल जैक्सन ने स्वयं अभी कोई बयान नहीं दिया है. उनके वकील थॉमस मेज़रो ने अमरीकी टेलीविज़न पर कहा, "वह(जैक्सन) अब ऐसा कभी नहीं करेंगे. अब वह अपने को ऐसी अप्रिय स्थिति में कभी नहीं डालेंगे." मेज़रो ने कहा कि चार महीने तक खिंचे मुक़दमे से माइकल जैक्सन टूट से गए हैं. उन्होंने कहा कि पॉप स्टार के स्वास्थ्य को लेकर उन्हें चिंता होती थी. मेज़रो ने कहा, "उनका वज़न बहुत कम हो गया, वह सो नहीं पा रहे थे. कभी-कभी तीन-चार बजे सुबह हमलोगों की बातचीत होती थी." अदालत से बरी किए जाने के बाद सोमवार को जैक्सन और उनके वकीलों ने शाम कैसे गुजारी, इस बारे में पूछे जाने पर मेज़रो ने कहा, "हमलोगों ने बेफ़िक्र होकर समय गुजारा. हमने प्रार्थनाएँ कीं. यह सब बहुत शांत और शालीन माहौल में हुआ." उन्होंने कहा, "कुछ भी बनावटी नहीं था. सिर्फ परिवार के सदस्य जमा हुए थे जोकि मुक़दमे के परिणाम के लिए ईश्वर के आभारी हैं." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||