|
जैक्सन पर आरोप लगानेवाली पर आरोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइकल जैक्सन पर जिस किशोर के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में मुक़दमा चला था उसकी माँ पर सरकारी अनुदान लेने में धाँधली का आरोप लगाया गया है. लॉस एंजिलिस में अभियोजन पक्ष ने जेनेट एर्विज़ो पर सामाजिक सुरक्षा के लिए मिलनेवाले भत्ते में ग़लत तरीक़े से 19,000 डॉलर लेने का आरोप लगाया गया है. माइकल जैक्सन पर चले उस मुक़दमे में जेनेट एक महत्वपूर्ण गवाह थीं जिसमें जैक्सन को निर्दोष पाया गया. जैक्सन पर चल रहे मुक़दमे के दौरान ही बचाव पक्ष के वकीलों ने जेनेट के बारे में इस धाँधली की बात उठाई थी. उन्होंने कहा था कि जेनेट ने दावा किया था कि वे ग़रीब हैं जबकि एक डिपार्टमेंट स्टोर के ख़िलाफ़ हुई क़ानूनी कार्रवाई से उन्हें डेढ़ लाख डॉलर मिले थे. 15 वर्षीय गेविन की माँ जेनेट एर्विज़ो ने जैक्सन पर चल रहे मुक़दमे के दौरान अपनी आर्थिक स्थिति का ब्यौरा देने से इनकार कर दिया था. लॉस एंजिलिस के डिस्ट्रिक्स एटर्नी की प्रवक्ता सैंडी गिबन्स का कहना है,"जेनेट एर्विज़ो पर आरोप बहुत सावधानी से इस बात की जाँच के बाद लगाए गए हैं कि उन्होंने सरकारी फ़ायदा उठाने के लिए झूठ बोला". अगर ये आरोप सही पाए जाते हैं तो जेनेट एर्विज़ो को पाँच साल जेल की सज़ा हो सकती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||