|
टोस्ट पर माइकल जैक्सन की तस्वीर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बच्चों के साथ यौनाचार के आरोपों से माइकल जैक्सन की मुक्ति को याद रखने के लिए उनके प्रशंसकों ने एक नायाब तरीका खोज निकाला है. इबे पर एक ऐसा टोस्ट बिक रहा है जिस पर माइकल की तस्वीर बनी है और कुछ शब्द लिखे हुए हैं. हालांकि टोस्ट बेचने वाले का दावा है कि यह टोस्ट जान बूझकर नहीं बनाया गया है बल्कि टोस्टर में से ब्रेड अपने आप ही इस तरह का निकला जिस पर जैक्सन का चेहरा दिख रहा था. पिछले साल ऐसा ही एक और टोस्ट बिका था जिस पर वर्जिन मेरी जैसी तस्वीर थी और क़ीमत लगी 28000 डॉलर की.
इस समय इंटरनेट पर कई और तरह के टोस्ट बिक रहे हैं जिनमें एल्विस प्रिसले, योडा और कई अन्य तरह की तस्वीरें दिखती हैं. माइकल जैक्सन के एक प्रशंसक का कहना है " जैक्सन को याद रखने का इससे अच्छा कोई तरीका नहीं. जैक्सन को बरी किया गया और इस दिन को याद रखने के लिए इस टोस्ट से बेहतर कुछ और नहीं. " एक अन्य प्रशंसक का कहना है कि जब वो माइकल जैक्सन का फ़ैसला सुन रहे थे तभी टोस्टर में जो टोस्ट निकला उस पर " नॉन गिल्टी" यानी बेकसूर लिखा हुआ था. इंटरनेट पर यह टोस्ट भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||