BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 सितंबर, 2005 को 13:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कैटरीना पीड़ितों के लिए जैक्सन की पहल
माइकल जैक्सन
माइकल जैक्सन जल्द ही ये गाना रिकॉर्ड करेंगे
अमरीका के मशहूर पॉप स्टार माइकल जैक्सन ने कैटरीना से प्रभावित लोगों के लिए एक गाना लिखा है. पिछले कुछ वर्षों से बच्चों के यौन शोषण के मामले में चर्चा में रहे माइकल जैक्सन की ये नई शुरुआत है.

माइकल जैक्सन की प्रवक्ता ने बताया कि वे जल्द ही यह गाना रिकॉर्ड करेंगे. अभी शुरुआती तौर पर इस का टाइटिल सोचा गया है- फ़्रॉम द बॉटम ऑफ़ माई हार्ट.

इस गाने में माइकल जैक्सन के साथ अन्य कलाकार भी होंगे. इस रिकॉर्ड को चैरिटी के लिए ही जारी किया जाएगा.

एक बयान में माइकल जैक्सन ने कहा है कि वे राहत कार्यों के लिए म्यूज़िक इंडस्ट्री के अन्य लोगों के पास भी जाएँगे.

जैक्सन ने कहा, "अपने देश के कैटरीना से प्रभावित इलाक़ों में लोगों का दुख-दर्द देखकर मुझे पीड़ा होती है."

कोष

जून में एक बच्चे के यौन शोषण के मामले में रिहा होने के बाद माइकल जैक्सन मध्यपूर्व में हैं. हालाँकि उनकी प्रवक्ता रेमोन बैन ने कहा कि माइकल जैक्सन जल्द ही अमरीका लौटेंगे.

जैक्सन ने ही 1985 में पॉप गायक लायनेल रिची के साथ वी आर द वर्ल्ड गाना लिखा था, जिसके माध्यम से अफ़्रीका में अकाल से निपटने के लिए कोष इकट्ठा किया गया था.

कैटरीना से प्रभावित लोगों के लिए धनराशि इकट्ठा करने के लिए शेरिल क्रो, द डिक्सी चिक्स, रॉड स्टुआर्ट और पॉल साइमन जैसे कलाकार शुक्रवार को एक चैरिटी संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसका टेलीविज़न पर भी प्रसारण किया जाएगा.

इसके अलावा नील यंग, ऐलिशिया कीज़ और रैन्डी न्यूमैन भी एक कार्यक्रम में शरीक होंगे जिसका नाम है- शेल्टर फ़्रॉम द स्टॉर्म. इस कार्यक्रम में जेनिफ़र ऐनिस्टन, जैक निकल्सन और कैमरून डिएज़ जैसे हॉलीवुड के सितारे भी शामिल होंगे.

एक घंटे तक चलने वाले इस ख़ास कार्यक्रम का प्रसारण अमरीका के प्रमुख चैनलों पर भी होगा. इसे ब्रिटेन सहित 95 देशों में भी दिखाया जाएगा.

निर्देशक स्टीवेन स्पीलबर्ग और उनके परिवार ने अमरीकी रेड क्रॉस को सात लाख 50 हज़ार डॉलर देने की घोषणा की है.

उन्होंने इतनी ही राशि बुश-क्लिंटन कैटरीना कोष में भी देने का ऐलान किया है. अभिनेता जॉर्ज क्लूनी ने यूनाइटेड वे हरिकेन कैटरीना रेस्पांस फ़ंड में 10 लाख डॉलर देने की घोषणा की है.

66मुसीबत के मारे जैक्सन
अदालत में समय से पेश न होने के कारण माइकल जैक्सन पर जुर्माना लगा.
66जैक्सन आए टोस्ट पर
वर्ज़िन मैरी के बाद अब जैक्सन की तस्वीर भी टोस्ट पर आने का दावा हो रहा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>