 | | | एक और मुकदमे का सामना करना पड़ेगा जैक्सन को |
पॉप स्टार माइकल जैक्सन की परेशानियां ख़त्म होती नज़र नहीं आ रही हैं. बच्चों के यौन शोषण संबंधी मुकदमे में बरी होने के बाद अब अब उनके पूर्व सलाहकार ने ही उन पर लगभग साढ़े छह करोड़ डॉलर का दावा ठोक दिया है. जैक्सन के सलाहकार डीटर वाइज़नर का दावा है कि उन्होंने माइकल जैक्सन के नाम और उनकी रुचियों से संबंधित सामान बेचने के अधिकार लेने के लिए जैक्सन को हज़ारों डॉलर दिए थे. लॉस एंजेल्स कोर्ट एक्शन ने जैक्सन पर सहयोग नहीं करने और सामान बेचने के प्रयासों में बाधा डालने का आरोप भी लगाया है. इस पूरे मामले पर जैक्सन के वकीलों ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है. वाइज़नर का कहना है कि उन्होंने जैक्सन ने पहले ही अपने नाम और रुचियों संबंधी वितरण अधिकार किसी और को दे दिए थे और बाद में वाइज़नर से भी इसके लिए पैसे लिए. मज़ेदार बात यह है कि जिसे जैक्सन ने पहले ये अधिकार दिए थे उसने वाइज़नर पर दावा ठोका है. वाइज़नर का कहना है कि जैक्सन ने उन्हें 2002 में अपना निजी मैनेजर नियुक्त किया था. लेकिन बाद में बच्चों के यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद वाइज़नर को हटा दिया गया था. |