|
माइकल जैक्सन ने चुप्पी तोड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉप स्टार माइकल जैक्सन ने बाल यौन शोषण के मुक़दमे से बरी होने के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. मुकदमे के बारे में उन्होंने कहा है, "यह मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर था." मुक़दमे में बरी होने के बाद भी उन्होंने अपने प्रशंसकों और समर्थकों के नाम एक बहुत छोटा सा संदेश दिया था. समाचार एजेंसी एपी को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है, "मैं अब भी आराम कर रहा हूँ और सदमे से उबरने की कोशिश कर रहा हूँ." इस समय खाड़ी के देश बहरीन में आराम कर रहे जैक्सन ने कहा कि वे अब 'अच्छा' महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे "पूरे ज़ोर-शोर के साथ कैटरीना तूफ़ान पीड़ितों के वास्ते धन जुटाने के लिए अपना अगला गाना तैयार करने में" जुटे हैं. माइकल जैक्सन के प्रवक्ता ने बताया कि उनके गाने में कई बड़े सितारे भी दिखाई देंगे, लेकिन अभी उनके नाम तय नहीं किए गए हैं. जैक्सन ने कहा, "मैं लगातार इस पर काम कर रहा हूँ." मुक़दमे का फ़ैसला होने के बाद वे बहरीन चले गए थे और हाल ही में दुबई में उनकी एक तस्वीर ली गई है जिसमें वे मुस्कुरा रहे हैं. माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ बाल यौन शोषण का मुक़दमा 19 महीने तक चला, उन पर आरोप था कि उन्होंने एक किशोर को शराब पिलाई और उसका यौन शोषण किया. मुक़दमे के दौरान कई बार ऐसा लगा कि उनके ख़िलाफ़ गवाह और सबूत पुख़्ता होते जा रहे हैं लेकिन अंततः जूरी ने उन्हें निर्दोष करार दिया. मुक़दमे की कार्यवाही के दौरान जैक्सन को कई बार अस्पताल जाना पड़ा क्योंकि उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत थी. जून में बरी होने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, "आपके प्यार ने मुझे संभाले रखा, मेरे आँसू पोंछे और मैं जूझ सका." अगर माइकल जैक्सन इस मामले में दोषी पाए गए होते तो उन्हें दस वर्ष से अधिक कारावास की सज़ा हो सकती थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||