BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 जून, 2007 को 21:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शबाना, अमिताभ और यश चोपड़ा का सम्मान
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन को फ़िल्मों में बेहतरीन योगदान के लिए ये सम्मान दिया गया
बॉलीवुड की तीन चर्चित शख़्सियतों अमिताभ बच्चन, शबाना आज़मी और यश चोपड़ा को लीड्स मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है.

इन हस्तियों को फ़िल्मों में उनके बेहतरीन योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है.

इस समारोह के अवसर पर ऐश्वर्या राय, श्वेता और अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे.

इस मौक़े पर अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद किया और कहा कि उनके पिता ने भी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की थी.

 पहले भारतीय सिनेमा या संस्कृति लोगों के लिए मज़ाक का विषय था, लेकिन अब इसे दुनिया में काफी सम्मान की नज़र से देखा जाने लगा है और इस पर गंभीर चर्चा भी हो रही है
अमिताभ बच्चन

उनका कहना था, "यह साल उनकी जन्मशताब्दी का साल है. मुझे यकीन है कि वे जहाँ कहीं भी होंगे, मुझे इस ऑडिटोरियम में देखकर उन्हें काफ़ी खुशी हो रही होगी."

ये बॉलीवुड सितारे और अन्य फ़िल्मी हस्तियाँ यॉर्कशायर में आयोजित आइफ़ा समारोह में हिस्सा लेने के लिए आए थे.

परिपक्व

अमिताभ का कहना था कि कि भारतीय सिनेमा अब काफ़ी परिपक्व हो गया है और दुनिया में इसे अहमियत दी जाने लगी है.

उन्होंने कहा, "पहले भारतीय सिनेमा या संस्कृति लोगों के लिए मज़ाक का विषय था, लेकिन अब इसे दुनिया में काफी सम्मान की नज़र से देखा जाने लगा है और इस पर गंभीर चर्चा भी हो रही है. मुझे इस बात की काफी खुशी है कि मेरे जीवनकाल में ही यह मुमकिन हो गया है.

 मेरे लिए तो बहुत खुशी की बात है. इससे पहले भी मुझे डॉक्टरेट मिल चुका है जोधपुर विश्वविद्यालय से. लेकिन ब्रिटेन में मिला ये सम्मान इसलिए ख़ास है क्योंकि इससे लगता है कि अब हिंदुस्तान वाक़ई दुनिया के नक्शे पर आ गया है
शबाना आज़मी

लीड्स मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी ने अपने एक ऑडिटोरियम का नाम महात्मा गाँधी के नाम पर रखने की घोषणा की है.

अभिनेत्री शबाना आज़मी और फ़िल्मकार यश चोपड़ा ने सम्मान के लिए हिंदी फ़िल्म उद्योग और लीड्स यूनिवर्सिटी का शुक्रिया अदा किया.

इस पर शबाना आज़मी का कहना था, "मेरे लिए तो बहुत खुशी की बात है. इससे पहले भी मुझे डॉक्टरेट मिल चुका है जोधपुर विश्वविद्यालय से. लेकिन ब्रिटेन में मिला ये सम्मान इसलिए ख़ास है क्योंकि इससे लगता है कि अब हिंदुस्तान वाकई दुनिया के नक्शे पर आ गया है."

यूनिवर्सिटी के चांसलर ब्रैंडन फ़ोस्टर ने कहा कि उनके यहाँ भविष्य में कई और समारोह होंगे, लेकिन ऐसा सम्मानजनक समारोह कभी नहीं होगा.

आइफ़ा'रंग दे बसंती' सर्वश्रेष्ठ
आइफ़ा समारोह में 'रंग दे बसंती' को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार दिया गया है.
सनी, धर्मेंद्र और बॉबीये तो बिज़नेस है...
धर्मेंद्र, सनी और बॉबी ने फ़िल्म 'अपने' के लिए कोई पैसे नहीं लिए हैं. लेकिन..
मस्जिदएशियाई अहम हिस्सा
यॉर्कशायर के एशियाई मूल के लोग यहाँ की संस्कृति का अहम हिस्सा हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
मैदान पर भी सितारों ने दिखाया जलवा
09 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
यॉर्कशायर-लव एट फ़र्स्ट साइट....
08 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पेरिस हिल्टन को फिर जेल भेजा गया
09 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रीमिक्सिंग से नाराज़ राहत फतेह अली
07 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>