|
मैदान पर भी सितारों ने दिखाया जलवा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूँ तो बॉलीवुड सितारों ने आज तक न जाने कितने ही अवार्ड और ट्रॉफ़ियाँ जीती होंगी लेकिन जो ट्रॉफ़ी उन्हें शुक्रवार को ब्रिटेन में मिली वो कुछ ख़ास ही थी. मौक़ा था आइफ़ा चैरिटी सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच का, जिसमें बॉलीवुड सितारों की आइफ़ा टीम ने रोमांचक मुक़ाबले में यॉर्कशायर की टीम को हरा दिया. इस ट्वेंटी-20 मैच में बॉलीवुड सितारों ने साबित कर दिया कि वे फ़िल्मी सेटों पर शूटिंग करने में जितने माहिर हैं, क्रिकेट मैदान पर भी उनके जलवे कम नहीं है. हालाँकि लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर मिली जीत में बॉलीवुड सितारों को कपिल देव, अज़हरुद्दीन और अजय जडेजा जैसे पूर्व क्रिकेटरों का सहारा भी मिला. लेकिन ये न समझें कि मैच आसान था- दोनों ओर से मुक़ाबला काँटे का था. इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच का फ़ैसला आख़िरी ओवर की आख़िरी गेंद पर हुआ. आख़िरी ओवर में आइफ़ा टीम को जीत दिलाने का श्रेय उसी खिलाड़ी के नाम रहा, जिन्होंने पूर्व में भारत को अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी के बल पर न जाने ही कितने ही रोमांचक मैचों में जीत दिलाई है...यानी कपिल देव. मैच जीतने के बाद तो आइफ़ा टीम के कप्तान सैफ़ अली ख़ान की खुशी का ठिकाना ही नहीं था. अपूर्व लाखिया मैन ऑफ़ द मैच मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब रहा निर्देशक अपूर्व लाखिया के नाम उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए. उन्होंने हाल ही में आई फ़िल्म शूटआउट ऐट लोखंडवाला निर्देशित की है. दोनों टीमों की एक मात्र महिला खिलाड़ी रोज़ली को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का ख़िताब दिया गया. जब पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव से जब पूछा गया कि फ़िल्मी सितारों के साथ खेलना कैसा लगा तो उन्होंने इसका जवाब बड़े ही चुटीले अंदाज़ में दिया, ''मुझे लगता है कि अभिनेताओं के साथ खेलना काफ़ी मुश्किल है. पता ही नहीं चलता कि कब एक्टिंग कर रहे हैं और कब खेल रहे हैं.'' उधर लंबे समय बाद क्रिकेट मैदान पर दिखने वाले अज़हरुद्दीन भी काफ़ी ख़ुश थे. उन्होंने कहा, ''बहुत ही उत्साहित हूँ मैं. काफ़ी समय के बाद इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने का मौक़ा मिला. इस मैदान पर मैंने काफ़ी मैच खेले हैं.''
अज़हर तो सैफ़ अली और अपूर्व लाखिया के प्रदर्शन से ख़ासे प्रभावित नज़र आए. मैच के बारे में उन्होंने कहा, ''कपिल पाजी की पारी को छोड़ दें हम क्रिकेटरों ने कुछ ख़ास योगदान नहीं किया. अगर ये अभिनेता थोड़ी प्रैक्टिस करें तो भारतीय खिलाड़ियों को टक्कर दे सकते हैं, ख़ासकर आजकल.'' लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में हुए इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की अच्छी-ख़ासी भीड़ जुटी. यहाँ ये कहना ग़लत नहीं होगा कि इनमें ज़्यादातर लोग मैच देखने कम और अपने अपने पसंदीदा सितारों को देखने ज़्यादा आए थे. आइफ़ा टीम की कप्तानी का ज़िम्मा था छोटे नवाब सैफ़ अली ख़ान के कंधों पर और उनकी टीम में एक बढ़कर एक सितारे भरे हुए थे- गोविंदा, आफ़ताब शिवदसानी, अर्जुन रामपाल, डीनो मोरिया, निर्देशक अपूर्व लाखिया, अरबाज़ खान और रितेश देशमुख. और मैच जीतकर आइफ़ा टीम ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया. मैच देखने आए प्रशंसकों का क्रेज़ इस कदर था कि जब आइफ़ा टीम के खिलाड़ी गेंदबाज़ी कर रहे थे और कभी खिलाड़ी सीमा रेखा के पास आते थे, तो सब उन्हें ऑटोग्राफ़ के लिए घेर लेते थे. काफ़ी दर्शक पहुँचे मैच का टॉस किया बर्थ डे गर्ल शिल्पा शेट्टी ने, जिन्होंने शुक्रवार को अपनी सालगिरह मनाई. यॉर्कशायर टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरी. इसमें पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी डेवन मैल्कम, ग्लैडस्टोन स्मॉल थे तो साथ ही मैदान पर नज़र आए पाकिस्तानी मूल के ब्रितानी सांसद शाहिद मलिक और सांसद किथ वाज़. यॉर्कशायर टीम का पहला विकेट कपिल देव ने लिया लेकिन उसके बाद टीम ने ख़ूब चौके-छक्के लगाए और 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए. सैफ़ को सबसे ज़्यादा दो विकेट मिले.
आइफ़ा टीम की पारी की शुरुआत अजय जडेजा और आफ़ताब शिवदासानी ने की. मैच के पहले से ही कप्तान सैफ़ अली ख़ान से लेकर अज़हरुद्दीन तक की उम्मीदें आफ़ताब शिवदासानी पर टिकी हुई थीं लेकिन आफ़ताब कुल छह बन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अज़हर और अपूर्व लाखिया ने टीम की पारी को संभाला और उनके हर दमदार शॉट का दर्शक भी उतनी ही ज़ोरदार तालियों से स्वागत करते थे. अपूर्व लाखिया ने 22 रन बनाए. लेकिन एक खिलाड़ी जिसने आइफ़ा टीम के खिलाड़ियों को सबसे परेशान किया वो थीं रोज़ली. आख़िरी दौर में मैच काफ़ी रोमांचक दौर में था जब एक गेंद बची थी और एक रन चाहिए था. लेकिन क्रीज़ पर कपिल देव थे तो मन ही मन सबको उम्मीद थी कि वो विजयी रन हासिल कर ही लेंगे और उन्होंने चौका लगा दिया. विजयी रन लगते ही पूरा स्टेडियम ढोल की धमाल और तालियों से गूँज उठा. मैच में आए दर्शकों ने एक-एक गेंद और एक-एक शॉट का भरपूर मज़ा उठाया. कोई फ़िल्मी सितारों का कायल था तो कोई कपिल और अज़हर जैसे पूर्व खिलाड़ियों का. सो जहाँ लोगों का भरपूर मनोरंजन हुआ वहीं दर्शकों की जमा हुई भीड़ से धनराशि भी इकट्ठा हुई जिसे आइफ़ा चैरिटी फांउडेशन में दिया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'आइफ़ा सिनेमा के लिए फ़ायदेमंद'16 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'आइफ़ा फ़िल्म उद्योग का अहम हिस्सा'22 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा में भी 'ब्लैक' का बोलबाला17 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा पुरस्कारों में वीर-ज़ारा की धूम12 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा समारोह में परिणीता का प्रीमियर 10 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस एम्सटर्डम में जुटे बॉलीवुड के सितारे08 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'परिणीता' का प्रीमियर आइफ़ा समारोह में16 मई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'कल हो ना हो' का बोलबाला23 मई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||