BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 अप्रैल, 2007 को 11:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आइफ़ा के लिए नामांकन की घोषणा
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन आइफ़ा के ब्रांड एम्बैसडर हैं
इस साल जून में होने वाले अंतरराष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म एकेडमी पुरस्कार यानी आइफ़ा के लिए नामांकन की घोषणा कर दी गई है.

मुंबई में आइफ़ा के ब्रांड एम्बैसडर अमिताभ बच्चन ने नामांकित फ़िल्मों, निर्माता-निर्देशकों, अभिनेताओं और अन्य कलाकारों की सूची जारी की.

अन्य फ़िल्म पुरस्कार समारोह की तरह आइफ़ा के नामांकन में भी धूम-2, लगे रहो मुन्नाभाई, कभी अलविदा ना कहना, रंग दे बसंती, कृष, ओंकारा और विवाह जैसी फ़िल्मों का बोलबाला है.

सूची जारी होने के साथ ही नामांकित फ़िल्मों और कलाकारों के लिए मतदान भी शुरू हो गया है. अब आइफ़ा की वेबसाइट पर जाकर आप अपने पसंदीदा कलाकारों या फ़िल्मों के लिए वोट डाल सकेंगे.

इस ऑनलाइन वोटिंग से ही आइफ़ा विजेताओं का फ़ैसला होगा. इस साल ये पुरस्कार समारोह ब्रिटेन के यॉर्कशायर में जून में होगा.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं की सूची में नामांकन मिला है- शाहरुख़ ख़ान (डॉन), ऋतिक रोशन (कृष), संजय दत्त (लगे रहो मुन्नाभाई), अजय देवगन (ओंकारा) और आमिर ख़ान (रंग दे बसंती) को.

जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं- ऐश्वर्या राय (धूम-2), काजोल (फ़ना), कंगना रानावत (गैंगस्टर), रानी मुखर्जी (कभी अलविदा ना कहना), विद्या बालन (लगे रहो मुन्नाभाई) और करीना कपूर (ओंकारा).

नामांकन

सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए नामांकन मिला है धूम-2, कभी अलविदा ना कहना, कृष, लगे रहो मुन्नाभाई, रंग दे बसंती और विवाह.

लगे रहो मुन्नाभाई को कई श्रेणियों में नामांकन मिले हैं

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार के लिए मैदान में हैं- करण जौहर (कभी अलविदा ना कहना), राकेश रोशन (कृष), राजकुमार हिरानी (लगे रहो मुन्नाभाई), विशाल भारद्वाज (ओंकारा) और राकेश ओमप्रकाश मेहरा (रंग दे बसंती).

यॉर्कशायर में होने वाले इस पुरस्कार समारोह को लेकर काफ़ी उत्साह है. यॉर्कशायर पर्यटन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड एंड्रयूज़ का मानना है कि आइफ़ा के कारण पर्यटन को काफ़ी बढ़ावा मिलेगा.

उन्होंने कहा, "आइफ़ा समारोह के कारण हमें 95 लाख पाउंड से ज़्यादा की कमाई की उम्मीद है. हमें उम्मीद है कि इस समारोह में शामिल होने के लिए दुनियाभर से 28 हज़ार लोग यहाँ आएँगे."

इस साल जून में होने वाले आइफ़ा समारोह के दौरान एक चैरिटी क्रिकेट मैच भी होगा. साथ में भारतीय फ़िल्मों का प्रीमियर होगा और एक फ़िल्म समारोह के भी आयोजन का भी कार्यक्रम है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>