BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 जून, 2007 को 12:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ये तो बिज़नेस है........

सनी, धर्मेंद्र और बॉबी
अपने में तीनों दयोल साथ काम कर रहे हैं
धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल ने फ़िल्म 'अपने' में काम करने के लिए कोई पैसे नहीं लिए हैं. लेकिन मामला इतना सीधा नहीं, जितना आप समझ रहे हैं.

मामले में थोड़ा ट्विस्ट है. उन्होंने निर्माता हरीश सुगंध के लिए मुफ़्त में एक्टिंग नहीं की. बल्कि देओल परिवार ने मुंबई में इस फ़िल्म के वितरण अधिकार अपने पास रख लिए हैं.

अगर मुंबई सर्किट के लिए फ़िल्म 'अपने' बिकती है तो उसके कम से कम चार करोड़ रुपए मिलते. इसका मतलब ये हुआ कि तीनों देओल की इस फ़िल्म की कमाई चार करोड़ रुपए होती है.

अगर हम इस राशि का ब्रेक अप करके देखें तो सनी देओल के हुए ढाई करोड़ रुपए, बॉबी के एक करोड़ और धर्मेंद्र पाजी के 50 लाख रुपए. अब आप हिसाब जोड़िए और देओल परिवार का भी हिसाब देख लीजिए.

**************************************************************

देओल की नाराज़गी

अनिल शर्मा की फ़िल्म 'अपने' की बात निकली है तो ये बताना ज़रूरी है कि भले ही इस फ़िल्म में तीन हट्टे-कट्टे नायक हैं लेकिन इसका मतलब ये तो बिल्कुल नहीं कि इस फ़िल्म में सिर्फ़ मारामारी हो.

लड़ाई, बॉक्सिंग और मारामारी के अलावा इस में काफ़ी सीन ऐसे भी हैं जिनमें दर्शकों की आँखें नम हो जाएँगी. जी हाँ, रफ़ और टफ़ हीरो भी रोते हैं.

इस फ़िल्म की लंबाई तीन घंटे की है मगर अनिल शर्मा इसे थोड़ी कम करने की सोच रहे हैं.

वैसे देओल परिवार अनिल शर्मा और निर्माता हरीश सुगंध से थोड़ा नाराज़ लग रहा है. ख़ासकर फ़िल्म की पब्लिसिटी को लेकर.

सनी और बॉबी का सोचना है कि 'अपने' का प्रोमोशन अब बढ़ाना चाहिए. इसलिए सुगंध ने इसी हफ़्ते टी-सिरीज़ को 50 लाख रुपए सिर्फ़ टेलीविज़न प्रोमोशन के लिए दिए हैं.

**************************************************************

शिवाजी के जलवे

मानों या ना मानों, रजनीकांत की आने वाली तमिल फ़िल्म शिवाजी के सिर्फ़ चेन्नई शहर के राइट्स छह करोड़ रुपए में बेचे गए हैं.

रजनीकांत हैं शिवाजी के नायक

आज तक किसी फ़िल्म को चेन्नई शहर के लिए एक करोड़ से ज़्यादा नहीं मिले हैं.

शिवाजी से दर्शकों की काफ़ी उम्मीदें टिकी हुई हैं. इस फ़िल्म में रजनीकांत की नायिका है श्रेया सरन और इसके निर्देशक हैं शंकर.

ज़ाहिर सी बात है कि रजनीकांत और शंकर अगर साथ आते हैं तो फ़िल्म में दिलचस्पी तो होगी. लेकिन इतनी दिलचस्पी. इंतज़ार कीजिए इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया क्या होती है.

**************************************************************

कूल ड्यूड का राज़

पता है, हिमेश रेशमिया को कूल ड्यूड किसने बनाया. अभिनेता मदन जैन ने. मदन और हिमेश की दोस्ती बहुत पुरानी है.

हिमेश के अच्छे दोस्त हैं मदन जैन

ये तब की बात है जब हिमेश सिर्फ़ फ़ॉर्मल ट्राउज़र पहनते थे. मदन ही हैं जिन्होंने हिमेश को बोल-बोलकर और टोक-टोक कर जींस पहनना सिखाया.

पता नहीं, हिमेश ये बात मानेंगे या नहीं पर मदन के होठों से ये बात तो निकल ही गई. और ये बात निकली है तो कितनी दूर जाएगी ये तो अभी नहीं पता.

क्योंकि हिमेश को तो फ़िलहाल आपका सुरूर का इंतज़ार है.

**************************************************************

पहले ना बाद में हाँ

आयशा टाकिया अगर टॉप ब्रैकेट में नहीं पहुँच पाईं हैं तो वो किसी को दोषी नहीं ठहराती हैं. क़िस्मत को भी नहीं.

आयशा टाकिया के फ़िल्म चुनने का तरीका अजीब है

उनका कहना है कि वो ख़ुश हैं कि उन्हें जो काम चाहिए वो मिल रहा है. आयशा काम के मामले में थोड़ी अजीब हैं.

किसी भी फ़िल्म का जब उन्हें ऑफ़र आता है तो सबसे पहले ऑफ़र देने वाले को मना कर देती हैं.

लेकिन कहानी सुनने के बाद जब आयशा को ये लगता है कि फ़िल्म में काम करना चाहिए. तो उनका ना जाकर हाँ में बदल जाता है.

**************************************************************

प्रीमियर से ग़ायब जूही

जूही चावला अपनी ख़ुद की फ़िल्म 'स्वामी' के प्रीमियर पर नहीं आ सकीं. क्योंकि जब प्रीमियर शो हुआ तब जूही चावला परिवार के साथ लंदन में छुट्टियाँ मना रही थी.

स्वामी में जूही चावला ने भी काम किया है

शायद इसलिए जूही फ़िल्म की रिलीज़ के कुछ दिन पहले ही हुए इस म्यूज़िक रिलीज़ समारोह में ना सिर्फ़ आईं बल्कि काफ़ी देर तक रुकीं भी.

फ़िल्म का संगीत अक्षय कुमार के हाथों रिलीज़ किया गया था. अक्षय ने प्रीमियर के दिन भी दोस्ती निभाई.

अपनी शूटिंग ख़त्म करने के बाद वो गणेश आचार्य को अपनी पहली फ़िल्म निर्देशित फ़िल्म की रिलीज़ पर मुबारकबाद देने प्रीमियर पर भी पहुँचे.

अमृता राव और शाहिद कपूरविवाह के बाद 'बलवान'
विवाह के बाद 'बलवान' हुए शाहिद कपूर क्या पहल करने जा रहे हैं?
तब्बूख़ुश हुईं तब्बू
करण जौहर ने तब्बू को ऐसी क्या सलाह दे डाली कि वे गदगद हो उठीं.
सलमान खानघर बैठे सल्लू मियाँ
सलमान ख़ान आजकल घर बैठे हुए हैं. फ़िल्म की शूटिंग नहीं कर रहे. लेकिन क्यों.
चीनी कमचीनी कम से परेशानी
चीनी कम रिलीज़ के लिए तैयार है लेकिन क्यों हैं परेशान इसके निर्माता.
रानी मुखर्जी और सैफ़ अली ख़ानहम-तुम की क़रीबी?
सैफ़ अली ख़ान और रानी मुखर्जी के दोस्तों ने दोनों को क़रीब लाने की ठानी.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चनशादी के लड्डू
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के लड्डू इंडस्ट्री के कई लोगों को कड़वे लग रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
मैदान पर भी सितारों ने दिखाया जलवा
09 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
दोबारा जेल भेजी गईं पेरिस हिल्टन
09 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
डिंपलः आधे दशक का सफ़र
08 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रीमिक्सिंग से नाराज़ राहत फतेह अली
07 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अब रंगीन बनेगी देवानंद की 'हम दोनों'
08 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नस्लभेदी टिप्पणी पर बिग ब्रदर से छुट्टी
07 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लंदन से रवाना हुई 'आइफ़ा की ट्रेन'
06 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>