BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 03 जून, 2007 को 17:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विवाह के बाद 'बलवान' हुए शाहिद

अमृता राव और शाहिद कपूर
बॉक्स ऑफ़िस पर ख़ूब चली विवाह
विवाह के हिट होने से शाहिद कपूर कहते हैं कि उन्हें प्रयोग करने की हिम्मत मिल गई है. विवाह की रिलीज़ से पहले लोगों ने उस फ़िल्म को लेकर डरा दिया था.

लेकिन जब फ़िल्म रिलीज़ हुई तो उसकी कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट हो गई.

फ़िल्म की शानदार सफलता को देखकर शाहिद को समझ आ गया कि अंत में जो चीज़ चलती है वो है- फ़िल्म की कहानी.

अगर लोगों को कहानी अच्छी लग जाए और उस में कुछ नयापन नज़र आ जाए तो फ़िल्म चलती ही है. इस बात से अब उनमें अलग-अलग कहानियों की फ़िल्में करने की हिम्मत आ गई है.

वो सब तो ठीक है शाहिद लेकिन ऐसा नहीं कि अलग के चक्कर में आप इंडस्ट्री से ही अलग हो जाएँ.

****************************************************************

दीपावली में होंगे धमाके

इस दीपावली पर पटाखों की आवाज़ कुछ ज़्यादा तेज़ आएगी. क्योंकि दीपावली के पटाखों के अलावा फ़िल्म इंडस्ट्री में भी ज़बरदस्त पटाखे फूटने वाले हैं.

शाहरुख़ की ओम शांति ओम भी दीपावली पर रिलीज़ होगी

दीपावली पर दो बड़ी फ़िल्मों का आमना-सामना होगा. एक तो शाहरुख़ ख़ान अपनी फ़िल्म ओम शांति ओम को दीपावली पर रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं. दूसरी बड़ी फ़िल्म जो इस मौक़े पर सिनेमाघरों तक पहुँचेगी, वो है संजय लीला भंसाली की साँवरिया.

ओम शांति ओम में शाहरुख़ ख़ुद काम कर रहे हैं और साँवरिया में भंसाली लेकर आ रहे हैं ऋषि कपूर और नीतू सिंह के बेटे रणबीर कपूर और अनिल कपूर की बेटी सोनम को.

दीपावली पर ज़्यादातर यश चोपड़ा और करण जौहर अपनी फ़िल्में लेकर आते हैं लेकिन इस साल ना तो यश चोपड़ा की कोई फ़िल्म लगेगी और ना ही करण जौहर की.

****************************************************************

रणबीर की अगली फ़िल्म

रणबीर कपूर की बात निकली तो पता चला है कि रणबीर की अगली फ़िल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे.

ता रा रम पम के बाद सिद्धार्थ आजकल अपनी अगली फ़िल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं जो वे यश और आदित्य चोपड़ा के लिए बनाएँगे. और इस फ़िल्म में हीरो रहेंगे रणबीर.

****************************************************************

आदित्य के तौर-तरीक़े

झूम बराबर झूम के टाइटिल गाने में आदित्य चोपड़ा की सिनेमा स्क्रीन के चारों तरफ़ लेज़र लाइट जलाने का विचार है.

यश चोपड़ा की फ़िल्म है झूम बराबर झूम

याद है, राजश्री की हम आपके हैं कौन में एक गाने में सिनेमा का स्क्रीन सुंदर लाइट्स से जगमगा उठता था.

आदित्य चोपड़ा का सोचना था कि अगर लेज़र लाइट्स झूम बराबर झूम में चालू की जाएँ तो जनता अमिताभ बच्चन के साथ नाचने लग जाएगी.

आदित्य तो सिनेमा में सीटियाँ भी बाँटने वाले थे लेकिन निर्देशक शाद अली ने आदित्य को ये सब करने से मना कर दिया क्योंकि उनका सोचना था कि ये सारे ताम-झाम से गाने का प्रभाव कम हो जाएगा.

****************************************************************

क्रिएटिव प्रियंका

यूटीवी ने प्रियंका चोपड़ा को एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन फ़िल्मों के लिए साइन किया है. यूटीवी ने प्रियंका की ब्लफ़मास्टर के ऑल इंडिया राइट्स ख़रीदे थे और उसमें उनकी कमाई भी हुई थी.

प्रियंका ने यूटीवी के साथ तीन फ़िल्में साइन की

ख़ैर प्रियंका ना सिर्फ़ यूटीवी की तीन फ़िल्मों में काम करेंगी बल्कि उन तीन फ़िल्मों के बनाने में भी जुड़ी रहेंगी.

अब प्रियंका कितनी क्रिएटिव हैं और उनका फ़िल्म बनाने में कितना सहयोग रहता है, ये तो समय और यूटीवी वाले ही बता पाएँगे.

और अगर प्रियंका सिर्फ़ एक्टिंग ही करती हैं तो भी कोई बात नहीं. यूटीवी के लोग और वो ख़ुद भी ब्लफ़ कर सकते हैं.

***************************************************************

दोस्त की ख़ातिर

निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने दोस्त सलमान ख़ान के लिए अपनी हे बेबी की रिलीज़ आगे कर दी है. अक्षय कुमार, फ़रदीन ख़ान, रितेश देशमुख और विद्या बालन अभिनीत हे बेबी 27 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी.

सलमान और साजिद में गहरी दोस्ती है

लेकिन जब साजिद को ये पता कि सलमान की पहली इंटरनेशनल फ़िल्म मैरीगोल्ड 27 जुलाई को लगेगी तो उन्होंने अपनी ख़ुद की फ़िल्म को 24 अगस्त को लाने की घोषणा कर दी.

ना सिर्फ़ मैरीगोल्ड 27 जुलाई को रिलीज़ होगी बल्कि सलमान ख़ान और गोविंदा की पार्टनर भी 20 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है. पहले पार्टनर की रिलीज़ तारीख़ छह जुलाई थी लेकिन वो फ़िल्म दो हफ़्ते आगे चली गई है.

अब कम से कम सलमान ख़ान की दोनों फ़िल्मों को साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म से मुक़ाबला नहीं करना पड़ेगा. काले हिरण के शिकार मामले में जब सलमान ख़ान को जेल हुई थी, तो साजिद सलमान के लिए हमेशा खड़े रहते थे.

****************************************************************

सेक्सी समीरा?

समीरा रेड्डी के नाम ज़्यादा आइटम सांग हैं

समीरा रेड्डी को आपने अगर थोड़ा मोटा पाया हो तो अब आप उन्हें काफ़ी दुबली देख सकेंगे. समीरा कुछ महीनों के लिए फ़िल्म लाइन से ग़ायब सी हो गई थी.

जब उनसे ये पूछा गया कि वो कहाँ चली गई थी तब समीरा ने बताया कि वो अपना मोटापा कम करने गई थी. यानी कि अब समीरा ज़्यादा सेक्सी नज़र आएँगी.

पर सेक्सी समीरा आइटम गानों से ऊब चुकी हैं. अब उन्हें तलाश है अच्छी भूमिका की. देखना ये है कि अच्छे फ़िल्मों को समीरा की तलाश है या नहीं.

तब्बूख़ुश हुईं तब्बू
करण जौहर ने तब्बू को ऐसी क्या सलाह दे डाली कि वे गदगद हो उठीं.
सलमान खानघर बैठे सल्लू मियाँ
सलमान ख़ान आजकल घर बैठे हुए हैं. फ़िल्म की शूटिंग नहीं कर रहे. लेकिन क्यों.
चीनी कमचीनी कम से परेशानी
चीनी कम रिलीज़ के लिए तैयार है लेकिन क्यों हैं परेशान इसके निर्माता.
रानी मुखर्जी और सैफ़ अली ख़ानहम-तुम की क़रीबी?
सैफ़ अली ख़ान और रानी मुखर्जी के दोस्तों ने दोनों को क़रीब लाने की ठानी.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चनशादी के लड्डू
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के लड्डू इंडस्ट्री के कई लोगों को कड़वे लग रहे हैं.
सलमान ख़ानसल्लू के बाल की खाल
सलमान ख़ान दुबई क्या गए. बाल की खाल निकालने वाले कहानी गढ़ने लगे.
उपेन पटेलबाप बड़ा या भैया
उपेन पटेल निर्देशक सुनील दर्शन को पिता तुल्य कह रहे हैं लेकिन इसमें ख़तरा भी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
जैक्सन परिवार के सामानों की नीलामी
02 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हैरी पॉटर थीम पार्क की तैयारी
31 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड बनाएगा वूल्मर पर फ़िल्म!
30 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मिस जापान बनी मिस यूनिवर्स
29 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
निर्देशन मेरे बस का काम नहीं है: नसीर
27 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रोमानिया की फ़िल्म सर्वश्रेष्ठ घोषित
27 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>