|
मिस जापान बनी मिस यूनिवर्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान की सुंदरी मिस रियो मोरी ने वर्ष 2007 का मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. दूसरे नंबर पर रहीं ब्राज़ील की नतालिया गुइमारेस. भारत की ओर से प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही पूजा गुप्ता ने अंतिम दस में स्थान बनाया लेकिन वो इससे आगे नहीं बढ़ सकीं. अंतिम पांच सुंदरियों में स्थान बनाने वालों मे रहीं रियो और नतालिया के अलावा अमरीका की राचेल स्मिथ, दक्षिण कोरिया की हनी ली और वेनेजुएला की ली जोनाएटिस. मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाले को पुरस्कार में भारी भरकम राशि मिलती है और साथ ही दुनिया भर में आयोजकों की ओर से घूमने का मौका भी. प्रतियोगिता का आयोजन मेक्सिको सिटी में हुआ जिसमें इस बार स्वीडन ने यह कहते हुए हिस्सा नहीं लिया कि आयोजन स्थल आधुनिक महिला की भावनाओं को नहीं दर्शाता. उधर आयोजन से पहले ऑडिटोरियम के बाहर अच्छी खासी संख्या में लोगों ने विरोध किया. विरोध करने वालों का कहना था कि सुंदरता के लिए प्रतियोगिता नहीं होनी चाहिए क्योंकि इसमें महिलाओं को वस्तु की तरह देखा जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें "कामुकता पाप नहीं, अच्छी है"13 जनवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्ट्रेलिया की जेनिफ़र हॉकिंस मिस यूनिवर्स02 जून, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस ग्लेबोवा को मिला मिस यूनिवर्स का ताज31 मई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस ज़ुलेका रिवेरा बनीं मिस यूनिवर्स24 जुलाई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||