|
ऑस्ट्रेलिया की जेनिफ़र हॉकिंस मिस यूनिवर्स | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस ऑस्ट्रेलिया जेनिफ़र हॉकिंस को वर्ष 2004 का मिस यूनिवर्स चुना गया है. मिस अमरीका शैंडी फ़िनेसी पहली रनर अप और मिस प्योर्तो रिको अल्बा जिसेले रेयस दूसरी रनर अप रहीं. मिस इंडिया तनुश्री दत्ता आख़िरी 10 प्रतियोगियों में शामिल थीं लेकिन यहीं उनकी छँटनी हो गई. इक्वेडोर की राजधानी क्वीटो में हुए रंगारंग कार्यक्रम में मिस यूनिवर्स ख़िताब के लिए 80 सुंदरियाँ इकट्ठा हुई थीं. दो घंटे चले इस कार्यक्रम को देखने के लिए साढ़े सात हज़ार से ज़्यादा लोग जुटे थे.
अनुमान है कि दुनियाभर में लाखों लोगों ने इस प्रतियोगिता को टेलीविज़न पर देखा. कार्यक्रम शुरू होने से पहले गायिका ग्लोरिया स्टीफ़ेन ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का विरोध करने वाले लोगों की आलोचना की और प्रतियोगिता के पक्ष में खुल कर बोलीं. मिस इंडिया तनुश्री दत्ता आख़िरी 10 प्रतियोगियों में शामिल थीं. लेकिन आख़िरी पाँच प्रतियोगियों में उन्हें जगह नहीं मिल पाई. आख़िरी पाँच प्रतियोगियो में शामिल थीं- मिस ऑस्ट्रेलिया जेनिफ़र हॉकिंस, मिस अमरीका शैंडी फ़िनेसी, मिस प्योर्तो रिको अल्बा रेयस, मिस त्रिनिडाड एंड टोबैगो डेनियल जोंस और मिस पराग्वे यानिना गोंज़ालेज़. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||