|
लक्ष्मी पंडित ने ख़िताब लौटाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता की विवादास्पद विजेता लक्ष्मी पंडित ने अपना ख़िताब वापस कर दिया है. उनपर विवाहिता होने के आरोप लगे थे जिसके बाद प्रतियोगिता के आयोजकों ने जाँच शुरू कर दी थी. मिस इंडिया प्रतियोगिता में केवल अविवाहित प्रतियोगी ही हिस्सा ले सकते हैं. लक्ष्मी पंडित ने मिस इंडिया प्रतियोगिता के आयोजकों से लिखित तौर पर ये कहा था कि वे अविवाहित हैं. मगर बाद में मीडिया में ऐसी ख़बरें आईं कि वे विवाहिता हैं. अब लक्ष्मी पंडित ने आयोजकों से कहा है कि उन्होंने एक दस्तावेज़ में ख़ुद को विवाहिता बताया था. उन्होंने कहा है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उन्हें किराए का घर लेने में आसानी हो सके. लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी शादी नहीं हुई है. लक्ष्मी पंडित को पिछले वर्ष भी एक सौंदर्य प्रतियोगिता से ग़लत जानकारी देने के कारण बाहर कर दिया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||