|
तनुश्री को मिस इंडिया 2004 ताज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई की 20 वर्षीय तनुश्री दत्ता मिस इंडिया यूनीवर्स 2004 चुनी गई हैं. उन्होंने फ़ेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में 28 सुंदरियों को पछाड़ा है. शनिवार रात मुंबई में हुए फ़ाइनल दौर में मुंबई की ही 22 वर्षीय लक्ष्मी पंडित को दूसरा स्थान मिला. इसी सौंदर्य प्रतियोगिता से मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स में जाने वाली प्रतियोगियों का फ़ैसला होता है. पहले नंबर पर रहने वाली सुंदरी को मिस यूनिवर्स और दूसरे नंबर पर रहने वाली प्रतियोगी को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौक़ा मिलता है. तीसरा स्थान और मिस इंडिया अर्थ टाइटल मिला मुंबई की ही 20 वर्षीय सयाली भगत को. सर्वोच्च पाँच प्रतियोगियों में कोलकाता की ज्योति ब्राह्मिण और चेन्नई की सिमरन चंडोक शामिल थीं. टाइब्रेकर सवाल का जवाब देकर पहला स्थान पाने वाली तनुश्री पेशेवर स्टेज कलाकार हैं. इस वक़्त वह पुणे में बी.कॉम की पढ़ाई कर रही हैं. प्रतियोगिता के निर्णायकों में प्रमुख थे- संजय दत्त, फ़रदीन ख़ान, सैफ़ अली ख़ान, बिपासा बसु, फ़राह ख़ान, सोनू निगम और रितु बेरी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||