|
मिस इंडिया वर्ल्ड पर लगे आरोप की जाँच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता के आयोजकों ने कहा है कि प्रतियोगिता में दूसरे नंबर की विजेता लक्ष्मी पंडित पर लगे आरोपों की जाँच की जा रही है. लक्ष्मी पंडित पर आरोप लगे हैं कि वे विवाहिता हैं जबकि मिस इंडिया प्रतियोगिता में केवल अविवाहित प्रतियोगी हिस्सा ले सकते हैं. आयोजकों ने कहा है कि वे लक्ष्मी पंडित के माता-पिता के संपर्क में हैं. प्रतियोगिता की आयोजक, टाइम्स इंफ़ोटेनमेंट लिमिटेड, के महाप्रबंधक ए पी परिगि ने कहा है कि जाँच के काम में सात से 10 दिन लग सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक लक्ष्मी पंडित ने इस बात से इनकार किया है कि उनकी शादी हो चुकी है. लक्ष्मी पंडित को पिछले साल एक दूसरी सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल नहीं होने दिया गया था. ग्लैडरैग्स प्रतियोगिता के आयोजकों ने पिछले साल उन्हें ये कहकर उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया कि उनके बायोडाटा में दी गई कुछ जानकारियाँ सही नहीं हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||