|
मिस इंडिया वर्ल्ड विवादों के घेरे में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में मिस इंडिया प्रतियोगिता के आयोजकों ने प्रतियोगिता में दूसरे नंबर की विजेता को लेकर लगे आरोपों की जाँच करवाने की घोषणा की है. मिस इंडिया वर्ल्ड, लक्ष्मी पंडित, के बारे में इस तरह के आरोप लगाए गए हैं कि वे विवाहिता हैं जबकि इस प्रतियोगिता में केवल अविवाहित महिलाएँ ही भाग ले सकती हैं. मिस इंडिया के आयोजक, टाइम्स ग्रुप, लक्ष्मी पंडित को सोमवार को मीडिया के सामने लाने जाने चाहते थे मगर आख़िरी पल में ये कार्यक्रम टाल दिया गया. टाइम्स ग्रुप ने एक बयान जारी कर कहा है कि लक्ष्मी पंडित की निजी ज़िंदगी के बारे में पता लगाया जा रहा है. लक्ष्मी पंडित को पिछले साल एक दूसरी सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल नहीं होने दिया गया था. ग्लैडरैग्स प्रतियोगिता के आयोजकों ने ये कहकर उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया कि उनके बायोडाटा में दी गई कुछ जानकारियाँ सही नहीं हैं. ग्लैडरैग्स प्रतियोगिता हर साल होती है और इसकी आयोजक मौरीन वाडिया ने बताया कि लक्ष्मी पंडित पिछले वर्ष प्रतियोगिता के लिए आई थीं मगर प्रतियोगिता के एक सप्ताह पहले उन्हें शामिल होने से रोक दिया गया. लक्ष्मी ख़ुद को अविवाहित तो बताती ही हैं साथ ही वे स्वयं को मुंबई की एक शास्त्रीय नृत्यांगना भी बताती हैं. पिछले शनिवार को मिस इंडिया प्रतियोगिता में लक्ष्मी पंडित ने 29 प्रतियोगियों के बीच से दूसरा स्थान हासिल किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||