|
ग्लेबोवा को मिला मिस यूनिवर्स का ताज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस कनाडा नताली ग्लेबोवा को वर्ष 2005 का मिस यूनिवर्स चुना गया है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुई 54वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में ग्लेबोवा को 12 जजों के एक पैनल ने चुना. पिछले साल की मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया की जेनिफ़र हॉकिंस ने ग्लेबोवा को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया. प्यूर्तो रिको की सिन्थिया ओलावेरिया पहली रनर अप रहीं जबकि दूसरी रनर अप रहीं डोमिनकन गणराज्य की रेनाटा सोने. मिस मैक्सिको लौरा एलिज़ोंडो चौथे और मिस वेनेजुएला मोनिका स्पियर पाँचवे स्थान पर रहीं. मिस इंडिया अमृता थापर आख़िर 15 प्रतियोगियों में भी अपना स्थान नहीं बना सकीं. फ़ाइनल में पहुँचने वाली पाँच सुंदरियों में मैक्सिको, प्यूर्तो रिको, डोमिनिकन गणराज्य, वेनेज़ुएला और कनाडा की सुंदरिया शामिल थीं. बैंकॉक में हुए रंगारंग कार्यक्रम में 81 सुंदरियों ने हिस्सा लिया लेकिन मिस यूनिवर्स का ताज मिला मिस कनाडा नताली ग्लेबोवा को. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||