BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 27 मार्च, 2005 को 22:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमृता थापर बनीं मिस इंडिया
अमृता थापर
अमृता सौंदर्य का अर्थ मन और कर्म से सुंदर होना मानती हैं
पुणे की 23 वर्षीया अमृता थापर को वर्ष 2005 की मिस इंडिया यूनिवर्स चुना गया है.

रविवार को मुंबई में हुई अंतिम दौर की प्रतियोगिता में 23 प्रतियोगियों के बीच अमृता सबसे भाग्यशाली रहीं.

20 वर्षीया सिंदुरा गड्डे मिस इंडिया वर्ल्ड और निहारिका सिंह उनके बाद मिस इंडिया अर्थ बनीं.

अमृता थापर ने फ़ैशन डिज़ाइनिंग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है.

वे स्केचिंग और चारकोल पेंटिंग में रूचि रखती हैं.

साथ ही वे किक बॉक्सिंग का भी अभ्यास किया करती हैं.

उनकी निगाहों में सौंदर्य का अर्थ मन और कर्मों से सुंदर होना है.

सिंदुरा और निहारिका

अमृता थापर (बीच में), निहारिक सिंह (दाएँ) और सिंदुरा गड्डे (बाएँ)
अमृता थापर (बीच में), निहारिका सिंह (दाएँ) और सिंदुरा गड्डे (बाएँ)

मिस इंडिया वर्ल्ड न्यूज़ीलैंड में बसी हुई सिंदूरा ने फ़ार्माकोलॉजी और फ़िज़ियोलॉजी, दोनों में डिग्री ली हुई है.

उन्होंने मॉडलिंग में डिप्लोमा किया हुआ है और न्यूज़ीलैंड में एक टेलीविज़न कार्यक्रम को प्रस्तुत करती हैं.

वहीं मिस इंडिया अर्थ, 22 वर्षीया निहारिका वैसे तो हैं उत्तरांचल की मगर रहती मुंबई में हैं.

वे कई टेलीविज़न विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं.

निहारिक को खाना बनाना और ख़तरनाक खेल पसंद हैं.

इस वर्ष की मिस इंडिया प्रतियोगिता के निर्णायकों में फ़िल्मी हस्तियाँ सुनील शेट्टी, करीना कपूर और पूजा बेदी और सेलिना जेटली शामिल थीं.

अन्य निर्णायकों में ग्रीस ओलंपिक खेलों में भारत के हीरो लेफ़्टिनेंट कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का नाम प्रमुख था.

जेनिफ़र हॉकिंस मिस यूनिवर्सहॉकिंस मिस यूनिवर्स
ऑस्ट्रेलिया की जेनिफ़र हॉकिंस नई मिस यूनिवर्स बन गई हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>