|
पेरु सुंदरी मारिया बनी मिस वर्ल्ड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस पेरु मारिया जूलिया मान्तिला गार्सिया ने मिस वर्ल्ड 2004 का खिताब जीत लिया है. डोमिनिकन रिपब्लिक की क्लाडिया जूलिसा क्रूज रोड्रिगेज दूसरे नंबर पर रहीं जबकि तीसरा स्थान मिला मिस यूएसए नैंसी रैंडल को. मिस पेरु ने पिछले साल की विजेता मिस आयरलैंड रोसाना डैविसन से खिताब जीता है. मिस पेरु ने 107 प्रतियोगियों को हराकर ये खिताब जीता है.पहली बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में दुनिया भर के टीवी दर्शकों ने भी हिस्सा लिया. दर्शकों ने एसएमएस, इंटरेक्टिव टीवी और ऑनलाइन के जरिए वोट डाले. चीन के हैनान प्रायद्वीप में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता का संचालन अमरीकी पॉप सिंगर लियोनेल रिची ने किया. मिस श्रीलंका अनारकली जे ने कहा कि दुनिया भर के दर्शकों की प्रतियोगिता में हिस्सेदारी का वह स्वागत करती है. संवाद समिति एपी के अनुसार अनारकली ने कहा " प्रतियोगिता को और आगे बढ़ाना होगा और लोगों को बताना होगा कि ये किस तरह की प्रतियोगिता है. " शनिवार को हुए फाइनल में जगह पाने वाले पांच प्रतियोगियों में से एक मिस वेल्स एमी गॉय ने प्रतियोगिता में स्पोर्ट्सवीयर वर्ग में जीत दर्ज़ की थी. अंतिम 15 प्रतियोगियों में मिस मेक्सिको और मिस एंटीगुआ को स्थान मिला था . वैसे पिछले कुछ वर्षों में इस तरह की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय सुंदरियां इसमें पीछे रह गई. मिस इंडिया सयाली भगत बहुत पीछे रह गई. इस बार लगातार दूसरी बार चीन के हैनान प्रांत में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उल्लेखनीय है कि चीन के कुछ ही साल पहले सौंदर्य प्रतियोगिताओं के आयोजन पर लगा प्रतिबंध हटाया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||