|
सयाली बनीं मिस इंडिया वर्ल्ड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में हुए विवाद के बाद सयाली भगत को लक्ष्मी पंडित की जगह मिस इंडिया वर्ल्ड घोषित किया गया है. 27 मार्च को हुई मिस इंडिया प्रतियोगिता में लक्ष्मी पंडित दूसरे स्थान पर रही थीं. मगर उनपर विवाहित होने का आरोप लगा जिसके बाद विवाद बढ़ा और उन्हें अपना ख़िताब वापस करना पड़ा. वैसे इस विवाद से सबसे ज़्यादा फ़ायदे में रहीं ज्योति ब्राह्मण जो अब सयाली भगत के स्थान पर मिस अर्थ बन गई हैं. प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहनेवाली तनुश्री दत्ता मिस इंडिया युनिवर्स बनी रहेंगी. उलटफेर
इस वर्ष की मिस इंडिया प्रतियोगिता में विवाद की शुरूआत हुई प्रतियोगिता के बाद जब मीडिया में ऐसी ख़बरें आईं कि दूसरे नंबर पर रहीं लक्ष्मी पंडित विवाहित हैं. इस ख़बर ने तुरंत विवाद का रूप ले लिया क्योंकि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अविवाहित होना ज़रूरी है. बात बढ़ती देख फ़ेमिना मिस इंडिया के आयोजकों ने मामने की जाँच शुरू कर दी. मगर जाँच से पहले ही लक्ष्मी पंडित ने ये स्वीकार कर लिया कि उन्होंने एक कागज़ात में ख़ुद को विवाहित बताया था. उन्होंने ये कहते हुए अपना ख़िताब लौटा दिया. लेकिन उन्होंने कहा कि मुंबई में मकान लेने के लिए ही उन्होंने ख़ुद को विवाहित बताया था क्योंकि विवाहित लोगों को किराए पर मकान मिलने में आसानी होती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||