BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 दिसंबर, 2003 को 15:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रोसाना डेविसन मिस वर्ल्ड चुनी गईं
मिस वर्ल्ड 2003
रोसाना ने दुनिया भर की सुंदरियों को पछाड़ा

आयरलैंड की 19 वर्षीया सुंदरी रोसाना डेविसन मिस वर्ल्ड चुनी गई हैं.

चीन में हुई सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस कनाडा नाज़नीन और मिस चाइना गुआन क़ाइ दूसरे और तीसरे नंबर पर रहीं.

भारत सुंदरी अमी वशी अंतिम दौर की पाँच प्रतियोगियों में शामिल थीं.

डेविसन को पिछले साल की मिस वर्ल्ड तुर्की की सुंदरी अज़रा अकीन ने चमचमाता ताज पहनाया.

रॉक गायक क्रिस डे बर्ग की बेटी डेविसन आयरलैंड की राजधानी डब्लिन में कॉलेज में पहले वर्ष की छात्रा हैं.

प्रतियोगिता के जजों को उन्होंने बताया कि कॉलेज की पढ़ाई समाप्त करने के बाद वह कला और फ़ैशन की दुनिया से जुड़ना चाहती हैं.

अंतिम पाँच
अंतिम दौर की पाँच सुंदरियों में भारत की अमी वशी(बायें से दूसरी) शामिल थीं

जब जजों ने उन्हें अपने बारे में बताने के लिए 30 सेकेंड का समय दिया तो डेविसन का कहना था कि वह एक गर्मजोश और मज़े करने वाली लड़की हैं.

लेडी इन रेड जैसे गानों के लिए लोकप्रिय डेविसन के पिता क्रिस डे बर्ग ने बेटी की उपलब्धि पर कहा, "मैं पूरी तरह रोमांचित हूँ. मुझे सच में उस पर गर्व है."

दुनिया भर की 106 सुंदरियाँ इस बार के मिस वर्ल्ड मुक़ाबले में उतरी थीं.

चीन ने प्रतियोगिता स्थल हैनन द्वीप को बनाया.

प्रतियोगिता के जजों में हॉलीवुड कलाकार जैकी चैन शामिल थे.

माना जा रहै है कि लगभग दो अरब लोग अंतरराष्ट्रीय टेलीविज़न चैनेलों के माध्यम से दुनिया भर की सुंदरियों के साथ-साथ चीन की ख़ूबसूरती का भी जायज़ा लिया.

मिस वर्ल्ड
जजों को भा गईं रोसाना की अदाएँ

चीन ने सौंदर्य प्रतियोगिताओं पर लगी पाबंदी 54 वर्षों बाद हाल ही में उठा ली है.

एक अनुमान के अनुसार प्रतियोगिता के आयोजन पर लगभग तीन करोड़ डॉलर ख़र्च किए जा रहे हैं.

चीन से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार वहाँ प्रतियोगितो को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएँ मिली हैं. कुछ लोग इसे ख़ुलेपन का प्रतीक मानते हैं तो बाकियों के लिए यह महिलाओं को वस्तु में बदलने की प्रक्रिया दिखती है.

चीन को इस प्रतियोगिता के बाद पर्यटन और विदेशी पूँजी निवेश के मैदानों में अपने पैर और अच्छी तरह जमाने की उम्मीद है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>