|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सुंदरी दूसरे स्थान पर
भारत की सोनल रावत को मनीला में हुई मिस एशिया-पैसिफ़िक 2003 प्रतियोगिता में दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. रुस की तात्याना निकितियाना को मिस एशिया-पैसिफ़िक चुना गया. कोस्टारिका की एंड्रिया ओवारेस तीसरे स्थान पर रहीं. मिस पेरू ट्रेसी फ़्रीउंट चौथे और मिस मलेशिया वाँग वाये येंग को पाँचवाँ स्थान मिला. इस प्रतियोगिता में 25 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था. मिस एशिया-पैसिफ़िक प्रतियोगिता हर साल फिलीपिंस में आयोजित की जाती है. 1960 से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में एशिया और प्रशांत महासागर से सटे चिली, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देश की सुंदरियाँ शामिल होती हैं. पिछले साल भारत की नीना चटवाल तीसरे स्थान पर रही थी. पहली बार भारत की ओर से ज़ीनत अमान 1970 में मिस एशिया पैसिफ़िक बनी थी. उसके बाद 1973 में तारा एनी फ़ोंसेका और फिर लंबे समय बाद 2000 में दिया मिर्ज़ा मिस एशिया पैसिफ़िक बनीं थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||