| पूर्व मिस इंडिया नफ़ीसा जोसेफ की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मॉडल और पूर्व मिस इंडिया नफ़ीसा जोसेफ की मौत हो गई है. मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ़्लैट में गुरुवार रात मृत पाई गई नफ़ीसा की मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. मुंबई से बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद के अनुसार पुलिस ने नफ़ीसा की मौत की पुष्टि की है, लेकिन अभी ये नहीं बताया है कि 25 वर्षीय इस सुंदरी की मौत का कारण क्या है. इस बात की चर्चा ज़ोरों पर है कि उन्होंने आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. बताया जाता है कि हाल के दिनों में नफ़ीसा तनावग्रस्त रहा करती थीं. एक सप्ताह बाद शादी उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुंबई की एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि इसी सात अगस्त को वह मुंबई के एक व्यवसायी गौतम खंडूजा से शादी करने जा रही थी. हालाँकि उनका नाम अभिनेता राहुल बोस से भी जोड़ा जा रहा था. वर्ष 1997 में वह मात्र 18 साल की उम्र में मिस इंडिया यूनीवर्स बनी थीं. बंगलौर की रहने वाली नफ़ीसा उसी साल से मुंबई में रह रही थीं. मॉडलिंग के अलावा वह एमटीवी की प्रस्तुतकर्ता(वीजे) के रूप में भी चर्चित थीं. पशु अधिकारों की हिमायत में वह एक अख़बार में नियमित रूप से लिखती थीं. मौत की ख़बर फैलते ही नफ़ीसा जोसेफ के मित्रगण उनके फ़्लैट पर जमा हो गए हैं. बंगलौर से उनके माता-पिता मुंबई पहुँच रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||