|
माफ़ी के साथ 'बिग ब्रदर' की नई सिरीज़ शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में चैनल फ़ोर के लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' की नई सिरीज़ शिल्पा मामले में माफ़ी माँगने के साथ शुरू हो गई है. ब्रिटेन की मीडिया नियामक एजेंसी ऑफ़कॉम ने शिल्पा शेट्टी के साथ नस्ली दुर्व्यवहार की शिकायतों की जाँच के बाद चैनल फ़ोर को माफ़ी माँगने का निर्देश दिया था. बिग ब्रदर के इस ताज़ा संस्करण में ग्यारह महिलाएँ हिस्सा ले रही हैं और बिग ब्रदर हाउस में इस समय कोई पुरूष नहीं है. इस बार प्रतिभागियों में दो जुड़वाँ बहनें और एक 'लैप डांसर' भी शामिल हैं. बिग ब्रदर की प्रेज़ेंटर डवीना मैकॉल ने कहा है कि शुक्रवार को हाउस में एक पुरूष को भेजा जाएगा. गुरुवार को पूरे तामझाम के साथ बिग ब्रदर की आठवीं सिरीज़ शुरू हो गई जिसे लगभग 62 लाख ब्रितानी टीवी दर्शकों ने देखा. 14 सप्ताह तक चलने वाली सिरीज़ की प्रतिभागियों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब एक-एक करके महिलाएँ आती गईं और पुरुष प्रतिभागियों का कहीं पता नहीं था. इस बार दो जुड़वाँ बहनें एमांडा और सैम आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, जो एक जैसे कपड़े पहनकर लॉपीपॉप चूसते हुए बिग ब्रदर हाउस में दाख़िल हुईं. दो बहनों की उम्र सिर्फ़ 18 वर्ष है जबकि 60 वर्षीय लेस्ली रिटायर हो चुकी हैं. माफ़ीनामा ऑफ़कॉम का कहना है कि इस शो के दौरान चैनल ने 'संपादन संबंधी गलत फैसले' किए. शो के दौरान भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ़ कार्यक्रम में भाग ले रही जेड गुली, डैनियला लॉयड और जो ओमेरा ने नस्लभेदी टिप्पणियाँ की थीं. शिल्पा शेट्टी ने पहले नस्लभेदी रवैए की बात कही थी लेकिन बाद में मान लिया था कि उनके ख़िलाफ़ नस्लवादी बर्ताव नहीं हुआ था. लेकिन कार्यक्रम देखने वाले 43 हज़ार लोगों ऑफ़कॉम को शिकायत भेजी थी, जाँच के बाद ऑफ़कॉम ने चैनल फ़ोर और कार्यक्रम बनाने वाली कंपनी एंडेमोल से माफ़ी माँगने को कहा था. चैनल फ़ोर और एंडेमोल दोनों ने निर्देशानुसार माफ़ी माँग ली है और कहा है कि वे भविष्य ज़्यादा एहतियात बरतेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें जेड गुडी की भारत दौरे की मंशा24 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच गईं शिल्पा, जो और क्लियो बाहर26 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा की जीत पर मिली-जुली राय29 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा शेट्टी की जीत का वीडियो देखिए29 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा को रुलाने वाली जेड भारत पहुँचीं26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेड गुडी ने माफ़ी माँगी27 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बिग ब्रदर विवाद आपराधिक आरोप नहीं10 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||