|
दोबारा जेल भेजी गईं पेरिस हिल्टन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शराब पीकर गाड़ी चलाने की दोषी पाई गईं अमरीकी मॉडल पेरिस हिल्टन को व्यापक विरोध के चलते शुक्रवार को दोबारा जेल भेज दिया गया है. पेरिस हिल्टन को 45 दिन जेल की सज़ा सुनाई गई थी पर सज़ा के तीन दिन बाद ही उन्हें घर वापस जाने की अनुमति दे दी गई थी. इस फैसले की व्यापक स्तर पर निंदा की गई जिसके बाद शुक्रवार को अदालत ने उन्हें दोबारा तलब किया था. लोगों ने यह भी आरोप लगाया था कि पेरिस को सज़ा के दौरान विशेष राहतें दी गई थीं. उनको शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में 45 दिनों की क़ैद की सज़ा सुनाई गई थी जिसे बाद में कम करने 23 दिन कर दिया गया था. शुक्रवार को जब हथकड़ी पहने हिल्टन अदालत में पेश हुईं तो पूरे समय वो रोती रहीं. अदालत ने अपने ताज़ा निर्णय में कहा है कि उन्हें पूरे 45 दिनों तक जेल में रहना होगा. हिल्टन को जेल से रिहा करने के पीछे अधिकारियों का तर्क था कि उनको चिकित्सकीय कारणों से समय से पहले जेल से रिहा किया गया है. 26 वर्षीय हिल्टन ख़ुद को लॉस एंजेलेस काउंटी जेल के हवाले किया था. पेरिस हिल्टन को सितंबर में शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए पकड़ा गया था. इसके बाद उन्हें चेतावनी दी गई थी और उनका लाइसेंस स्थगित कर दिया गया था. लेकिन लाइसेंस स्थगित होने के बावजूद वे गाड़ी चलाते हुए पकड़ी गई. | इससे जुड़ी ख़बरें पेरिस हिल्टन ने शुरू की जेल की सज़ा04 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पेरिस हिल्टन की 'ऑनलाइन अपील'09 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पेरिस हिल्टन को 45 दिन जेल की सज़ा05 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पेरिस के एलबम पर सेंसर की कैंची26 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||