|
पेरिस हिल्टन ने शुरू की जेल की सज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की मॉडल पेरिस हिल्टन ने अपनी जेल की सज़ा शुरू कर दी है. पेरिस हिल्टन को शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म के सिलसिले में क़ैद की सज़ा सुनाई गई है. 26 वर्षीय हिल्टन के वकील ने बताया कि उन्होंने ख़ुद को लॉस एंजेलेस काउंटी जेल के हवाले कर दिया है. उससे कुछ घंटे पहले ही वे एमटीवी मूवी अवार्ड समारोह में शामिल हुईं जहाँ उन्होंने पत्रकारों को बताया, "मुझे डर लग रहा है लेकिन मैं जेल जाने के लिए तैयार हूँ. मेरा परिवार, दोस्त और प्रशंसक मेरे साथ हैं जिससे मुझे मदद मिल रही है." उन्हें पहले 45 दिनों की जेल की सज़ा सुनाई गई थी लेकिन अच्छे बर्ताव के बिनाह पर उन्हें अब सिर्फ़ 23 दिन जेल में रहना होगा. जेल के मुख्य सेल से अगल पेरिस हिल्टन को एक अन्य ब्लॉक में रखा जाएगा जिसमें 12 सेल हैं और हर सेल में 2 दो लोग हैं. ये ख़ासतौर पर सेलिब्रिटी लोगों, सार्वजनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और दूसरे हाई प्रोफ़ाइल बंदियों के लिए है. पेरिस हिल्टन को सितंबर में शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए पकड़ा गया था. इसके बाद उन्हें चेतावनी दी गई थी और उनका लाइसेंस स्थगित कर दिया गया था. लेकिन लाइसेंस स्थगित होने के बावजूद वे गाड़ी चलाते हुए पकड़ी गई. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||