|
यॉर्कशायर की संस्कृति के अहम अंग हैं एशियाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की यॉर्कशायर काउंटी में इन दिनों इंडियन इंटरनेशनल फ़िल्म एकेडमी समारोह यानी आइफ़ा आइफ़ा की धूम है और इसके लिए बड़ी संख्या में स्थानीय और विदेशी पर्यटक यहाँ आए हुए हैं. वैसे कोई विशेष समारोह या आयोजन न भी हो तो भी ब्रिटेन में बहुसंस्कृतिवाद की झलक देखने को मिल जाती है. ख़ासकर एशियाई मूल के लोग तो यहाँ की संस्कृति का अहम हिस्सा बन चुके हैं. इंग्लैंड के उत्तर में बसी यॉर्कशायर काउंटी की कुल आबादी करीब 50 लाख है. ज़्यादातर आबादी यहाँ ग्रामीण इलाक़ों में बसती है और करीब साढ़े फ़ीसदी लोग एशियाई मूल के हैं. एशियाई मूल के ज़्यादातर लोग लीड्स, शेफ़ील्ड और ब्रेडफ़र्ड जैसे बड़े शहरों में बसे हुए हैं. भारतियों से ज़्यादा पाकिस्तानी ब्रेडफ़र्ड जैसे शहरों का दिलचस्प पहलू है कि ब्रिटेन के ज़्यादातर हिस्सों के विपरीत यहाँ पाकिस्तानी मूल के लोग भारतीय मूल के लोगों से ज़्यादा हैं, करीब तीन गुना ज़्यादा. सिर्फ़ ब्रेडफ़र्ड में ही पाकिस्तानी मूल के करीब 68 हज़ार लोग रहते हैं. ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक़ यॉर्कशायर और हंबर इलाक़े में कुल एक लाख 46 हज़ार लोग पाकिस्तानी मूल के हैं, जबकि भारतीयों की आबादी केवल 51 हज़ार है. बांग्लादेशी मूल के करीब 12 हज़ार लोग यहाँ बसे हुए हैं.
ईसाई के अलावा मुस्लिम, हिंदू और सिख तीनों धर्मों के लोग यहाँ रहते हैं. यॉर्कशायर को क़ुदरत ने बेपनाह ख़ूबसूरती तो बख़्शी है औद्योगिक विकास के मामले में भी ये इलाक़ा किसी से पीछे नहीं है. 19 सदी में औद्योगिक क्रांति के दौर में यहाँ के ब्रेडफ़र्ड जैसे शहर आर्थिक रूप से बेहद संपन्न हुए. लोहे और कोयले के भंडार ने चलते यहाँ औद्योगिक विकास को और बल मिला. ब्रिटेन में जनसंख्या अनुपात वैसे ब्रिटेन की पहचान हमेशा से ही विश्व के उन देशों में होती है जहाँ विभिन्न संस्कृतियों का संगम है. कई देशों और धर्मों के लोग यहाँ बरसों से साथ-साथ रहते आए हैं. यहाँ की क़रीब आठ फ़ीसदी आबादी जनजातीय अल्पसंख्यकों की है और भारतीय यहाँ सबसे बड़े जनजातीय गुट हैं, जबकि पाकिस्तानी दूसरे नंबर पर है. वर्ष 2001 में हुई जनगणना के मुताबिक करीब पाँच करोड़ की कुल ब्रितानी आबादी में से 10 लाख (1.8%) भारतीय मूल के लोग हैं और करीब सात लाख (1.3%) पाकिस्तानी मूल के हैं. जबकि बांग्लादेशी मूल के करीब ढाई लाख (0.5%) लोग हैं. कुल मिलाकर कर एशियाई मूल के कुल 23 लाख लोग (4%) ब्रिटेन में रहते हैं. यह यहाँ की जनजातीय अल्पसंख्यक आबादी का आधा हिस्सा है.बाक़ी लोगों में कैरीबियाई, अफ़्रीकी, चीनी और अन्य मूल के लोग आते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'आइफ़ा सिनेमा के लिए फ़ायदेमंद'16 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'आइफ़ा फ़िल्म उद्योग का अहम हिस्सा'22 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा में भी 'ब्लैक' का बोलबाला17 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा पुरस्कारों में वीर-ज़ारा की धूम12 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा समारोह में परिणीता का प्रीमियर 10 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस एम्सटर्डम में जुटे बॉलीवुड के सितारे08 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'परिणीता' का प्रीमियर आइफ़ा समारोह में16 मई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'कल हो ना हो' का बोलबाला23 मई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||