BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 अप्रैल, 2006 को 06:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़िल्म समारोह में 9/11 पर फ़िल्म
यूनाइटेड 93
कई सिनेमाघरों ने इस फ़िल्म को दिखाने से मना कर दिया
ग्यारह सितंबर 2001 को अपहृत यूनाइटेड एयरलाइंस फ़्लाइट 93 पर आधारित एक फ़िल्म पहली बार न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फ़िल्म समारोह में दिखाई जा रही है.

रॉबर्ट डी नीरो ने ट्रिबेका फ़िल्म समारोह की शुरुआत की थी. अब फ़िल्म फ़ेस्टिवल की शुरुआत यूनाइटेड 93 नाम की इस फ़िल्म से हो रही है.

इस फ़िल्म में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे विमान का अपहरण हुआ और फिर यात्रियों ने अपहर्ताओं पर क़ाबू करने की कोशिश की.

11 सितंबर को चार विमानों का अपहरण हुआ था. लेकिन यूनाइटेड एयरलाइंस फ़्लाइट 93 की ऐसा विमान था जो बीच में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

फ़िल्म के निर्देशक पॉल ग्रीनग्रास ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ मिलकर फ़िल्म के चरित्रों को वास्तविक रूप देने की कोशिश की है.

आलोचना

लेकिन कुछ आलोचकों का कहना है कि इस घटना पर इस तरह की फ़िल्म बनाना जल्दबाज़ी है. न्यूयॉर्क के कई सिनेमाघरों से इस फ़िल्म का ट्रेलर हटा लिया गया था और कहा गया था कि ये लोगों को परेशानी में डाल रहे हैं.

रॉबर्ट डी नीरो ने 11 सितंबर की घटना के बाद निचले मैनहट्टन को फिर से जीवंत करने में मदद के लिए इस फ़िल्म समारोह की शुरुआत की थी. उन्होंने इस पर आश्चर्य व्यक्त किया कि फ़िल्म को कई जगह नहीं दिखाने का फ़ैसला किया गया है.

इस फ़िल्म समारोह में 11 सितंबर की घटनाओं के प्रभाव के बारे में 275 फ़िल्में दिखाई जा रही हैं. इसमें एक डॉक्यूमेंट्री भी है, जिसका नाम हैं सेंट ऑफ़ 9/11.

इस डॉक्यूमेंट्री में एक फ़ायर ब्रिगेड कर्मचारी की कहानी दिखाई गई है, जो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में मारा गया. एक डॉक्यूमेंट्री द हार्ट ऑफ़ स्टील भी इस समारोह में दिखाई जा रही है जो उन लोगों के बारे में है जिन्होंने 9/11 के पीड़ितों की मदद की.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमिताभ का जादू सर चढ़कर बोला
17 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>