|
फ़्रीडम टावर का नया डिज़ाइन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूयॉर्क में अधिकारियों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के स्थान पर बनाई जाने वाली इमारत का नया डिज़ाइन पेश किया है. इस इमारत को फ़्रीडम टावर का नाम दिया गया है जिसकी ऊंचाई होगी 540 मीटर. इमारत का डिज़ाइन सुरक्षा कारणों से कई बार बदला गया है. 11 सितंबर के हमलों में वर्ल्ड टेड्र सेंटर ध्वस्त हो गया था और उसी की याद में यह फ़्रीडम टावर बनाया जा रहा है. नई योजना के तहत यह इमारत सड़क से थोड़ी दूर होगी ताकि ट्रक के ज़रिए किए जाने वाले बम हमलों से इसे बचाया जा सके. इमारत के ऊपर एक एंटिना होगा जो एक हद तक स्टैचू ऑफ लिबर्टी के टॉर्च जैसा लगेगा. न्यूयॉर्क के गवर्नर जॉर्ज पटकी ने कहा कि नया डिज़ाइन आज़ादी को भावभीनी श्रद्धांजलि होगी तथा सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगी. विवाद सन् 2003 में डिज़ाइनर डैनियल लिब्सकाइंड के डिज़ाइन को चुना गया लेकिन बाद में इसमें कई बदलाव कर दिए गए. सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हुए और डिज़ाइन बदला गया. हालांकि अब नए डिज़ाइन के बाद इसकी सुरक्षा को लेकर शायद सवालों का उठना बंद हो जाए. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के स्थान पर नई इमारत बनाने को लेकर विवाद भी हुए हैं और जब सरकार ने इसकी घोषणा की थी लोगों में काफ़ी निराशा देखी गई. 11 सितंबर की घटना में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों का कहना है कि नई इमारत बनने से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जुड़वां इमारतों के आधार को नुकसान पहुंचेगा जो उनके अनुसार अमरीकी इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. यह नई इमारत इस दशक के अंत तक पूरी होने की संभावना है जो संभवत दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||