BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 06 जनवरी, 2008 को 20:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्क्रीन अवार्ड के लिए नामांकन पूरे
ओम शांति ओम में शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोन
शाहरुख़ ख़ान की दो फ़िल्में पुरस्कारों की दौड़ में हैं

वर्ष 2007 बीता ही है और अब होड़ शुरु हो गई है कि बीते साल कौन सी फ़िल्म सबसे अच्छी थी, किसका अभिनय अच्छा था और किस फ़िल्म की कहानी में ज़्यादा दम था?

वैसे तो बॉलीवुड फ़िल्मों के लिए कई तरह के पुरस्कार दिए जाते हैं और फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार को सबसे चर्चित पुरस्कार माना जाता रहा है लेकिन पिछले कुछ सालों में स्क्रीन अवॉर्ड्स ने भी प्रतिष्ठा हासिल की है.

फ़िल्म के साप्ताहिक पत्र स्क्रीन के पुरस्कारों का फ़ैसला दस जनवरी को होना है और इसके लिए नामांकन आ चुके हैं.

सबसे अधिक श्रेणियों में नामांकन सबसे देर से रिलीज़ हुई आमिर ख़ान की फ़िल्म 'तारे ज़मीन पर' को मिले हैं.

जबकि शाहरुख़ ख़ान की दो फ़िल्में विभिन्न पुरस्कारों के लिए नामांकित हुई है, एक 'चक दे इंडिया' और दूसरी 'ओम शांति ओम'

'लाइफ़ इन ए मेट्रो' फ़िल्म ने अधिकांश श्रेणियों में नामांकन पाने में सफलता हासिल की है.

अब देखना यह है कि सबसे अधिक पुरस्कार किसे मिलते हैं.

दस फ़िल्में

नामांकनों के हिसाब से सबसे अच्छी फ़िल्म, सबसे अच्छे निर्देशक, सबसे अच्छे अभिनेता/ अभिनेत्री से लेकर सबसे अच्छी कहानी, सबसे अच्छा गायक और सबसे गीतकार तक का फ़ैसला होना है.

नामांकनों को देखने से लगता है कि वर्ष 2007 सफल फ़िल्मों से लिहाज से अच्छा साल रहा है और इसमें कई अच्छी और हिट फ़िल्में दर्शकों तक पहुँची हैं.

'तारे ज़मीन पर' फ़िल्म में आमिर ख़ान
'तारे ज़मीन पर' आमिर ख़ान निर्देशित पहली फ़िल्म है

मोटे तौर पर कुल दस फ़िल्में हैं जिनके बीच ज्यूरी को फ़ैसला करना होगा.

'तारे ज़मीन पर' का निर्माण आमिर ख़ान ने किया है और इस फ़िल्म से वे पहली बार निर्देशक के रुप में भी सामने आए हैं.

दिसंबर के अंत में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म की चर्चा वैसी नहीं थी जैसी कि 'ओम शांति ओम' और 'साँवरिया' की थी लेकिन इसने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं.

सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म से लेकर सबसे अच्छे निर्देशक तक और सबसे गीतकार से लेकर सबसे अच्छे बाल कलाकार तक के 17 श्रेणियों में इस फ़िल्म का नामांकन हुआ है.

आमिर ख़ान ख़ुद जहाँ सबसे अच्छे निर्देशक के रुप में नामांकित हैं वहीं उनका नाम सर्वश्रेष्ठ नए निर्देशक की श्रेणी में भी है. इतना ही नहीं उनका नाम सहयोगी कलाकार की श्रेणी में भी है.

किंग ख़ान

नामांकनों से एक बार ज़ाहिर हुआ है कि शाहरुख़ ख़ान पिछले साल भी बॉलीवुड के किंग ख़ान बने रहे.

उनकी फ़िल्म कंपनी रेड चिलीज़ की दो फ़िल्में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों की दौड़ में हैं. पहली 'चक दे इंडिया' और दूसरी 'ओम शांति ओम'.

गुरु में अभिषेक और ऐश्वर्या
अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों ही 'गुरु' में अभिनय के लिए नामांकित हुए हैं

वे 'चक दे इंडिया' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की दौड़ में भी शामिल हैं. हालांकि उनका मुक़ाबला इस श्रेणी में 'गुरु' के अभिषेक बच्चन, 'चीनी कम' के अमिताभ बच्चन और 'जब वी मेट' के शाहिद कपूर से होना है.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का मुक़ाबला ऐश्वर्या राय (गुरु), करीना कपूर (जब वी मेट) और तब्बू (चीनी कम) के बीच है.

सबसे अच्छे हास्य अभिनेता के लिए अनिल कपूर, गोविंदा, इरफ़ान ख़ान, नाना पाटेकर और विनय पाठक के बीच फ़ैसला होना है.

इस साल की असफल फ़िल्मों में से एक मानी जा रही फ़िल्म 'साँवरिया' को भी नामांकन मिले हैं और वह सर्वश्रेष्ठ गीतकार, नया कलाकार सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफ़ी के लिए नामांकित है.

साल के शुरुआत में रिलीज़ हुई मणिरत्नम की फ़िल्म 'गुरु' को भी कई श्रेणियों में नामांकित किया गया है.

जब तक ज्यूरी इसका फ़ैसला करे कि किसे कौन सा पुरस्कार दिया जाना चाहिए, आप भी अंदाज़ा लगाइए कि कौन सी फ़िल्म किस पुरस्कार की हक़दार है.

शाहरुख़बॉलीवुड 2007
बॉलीवुड की नैया 2007 में शाहरुख़ और अक्षय कुमार की फ़िल्मों ने पार लगाई.
अलीशा चिनॉयअलीशा, सोनू सर्वश्रेष्ठ
अलीशा चिनॉय और सोनू निगम को 'बेस्ट सिंगर' चुना गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
दर्शकों के बीच 'तारे ज़मीन पर'
21 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जर्मनी में ओम शांति ओम का जलवा
30 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'चक दे...' गर्ल्स के साथ 'एक मुलाक़ात'
02 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चीनी कम से परेशानी ज़्यादा
12 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चंद लोगों की उलझती-सुलझती कहानी...
09 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हो गई शादी अभिषेक-ऐश्वर्या की
20 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>